Trending

शमी ने फिक्स किया फाइनल के लिए रडार, एनर्जी ड्रिंक की बोतल भी तैयार

Last Updated:

एक तरफ भारत में जहां शमी को जमकर ट्रोल किया गया वहीं दूसरी तरफ खुद मोहम्मद शमी अपने आप को फाइनल के लिए तैयार करने में जुट गए है. फिलहाल शमी ने रोजा रखा हुआ है और मैच से पहले दोनों प्रैक्टिस में सेशन वो रोजा के …और पढ़ें

शमी ने फिक्स किया फाइनल के लिए रडार, एनर्जी ड्रिंक की बोतल भी तैयार

रविवार को शमी का दिखेगा पुराना एनर्जी ड्रिंक वाला अवतार भी और गेंदों में धार भी

हाइलाइट्स

  • शमी ने फाइनल के लिए एनर्जी ड्रिंक के साथ तैयार .
  • शमी ने रोजा रखकर प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे.
  • फाइनल में शमी का 100 प्रतिशत फिट रहना जरूरी.

नई दिल्ली. मैच के दौरान रोजा ना रखने और मैदान पर एनर्जी ड्रिंक की वजह से जिस तरह से मोहम्मद शमी को लगातार ट्रोल किया गया उससे पूरा देश उनके साथ खड़ा हो गया जिससे उनको और उनके परिवार को बहुत ताकत मिली यहां तक कि पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने शमी का साथ दिया. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि मौलाना को ही मैदान पर भेज दो ताकि उनको एहसास हो कि देश के लिए खड़े रहने पर क्या बीतती है.

इतना सब कुछ होने के बाद देश से जिस तरह का प्यार मिला उससे शमी ने भी मन बना लिया है कि वो देश का मान बढ़ाने के लिए वो सबकुछ करेंगे जो जरूरी होगा. टीम के सूत्रों की माने तो मैच से पहले होने वाले दोनों प्रैक्टिस सेशन में शमी रोजा रखेंगे लेकिन रविवार को अपने एनर्जी ड्रिंक के साथ ही नजर आएंगे.

शमी का रडार और एनर्जी ड्रिंक दोनों हैं तैयार 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को अपने कंधे पर ढोने वाले शमी ने फाइनल के लिए कमर कसना शुरु कर दिया है. शमी के कोच के अनुसार शमी 5 मार्च से लगातार रोजा रख  रहे है और शाम को इफ्तार के बाद अपनी तय ट्रेनिंग भी कर रहे है. खबर ये भी है की शमी 7और  8 मार्च को  रोजा ऱखने के साथ प्रैक्टिस में हिस्सा लेंगे और लय बनाए रखने के लिए छोटे स्पेल करेंगे. 9 मार्च यानि फाइनल के दिन वो अपने एनर्जी ड्रिंक के साथ मैदान पर पहुंचेगे यानि शमी के किटबैग में बैट पैड गार्ड्स के अलावा देश भक्ति और ट्रोल करने वालों के लिए जवाब होगा. साफ है कि शमी रविवार को बिना की डर के मैदान पर उतरेंगे और उस दिन रोजा नहीं रखेंगे. देश के लिए खेलते वक्त जितने दिन का रोजा शमी का छूटेगा वो उसकी भरपाई ईद के बाद मिले सात दिनों में कर लेगें.

फाइनल में शमी का किरदार अहम 

फाइनल में मोहम्मद शमी का 100 प्रतिशत मेंटली फिट रहना और फोकस खेल पर रखना बहुत जरूरी होगा इसलिए उन्होंने एनर्जी ड्रिंक विवाद के बाद न्यूज से पल्ला झाड़ लिया है ताकि वो अपना पूरा फोकस फाइनल पर कर सके. इस चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई की पिच के बारे में कहा गया कि यहां स्पिन गेंदबाजो की चांदी रहेगी पर सबसे ज्यादा 8 विकेट शमी ने लिए है. खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी पिच पर शमी ने जिस तरह से कटर्स का इस्तेमाल किया वो  कमाल था. गेंदों को लगातार पिच पर सही लेंथ  हिट करने की काबलियत है वो फाइनल में बहुत काम आने वाली है. शमी की सीम पोजीशन और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी राउंड दि विकेट गेंदबाजी फाइनल में निर्णायक रोल निभा सकती है .

homecricket

शमी ने फिक्स किया फाइनल के लिए रडार, एनर्जी ड्रिंक की बोतल भी तैयार

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन