Trending

वैसा ही हुस्न, वैसी ही अदाएं, एक दूसरे की हमशक्ल थीं ये एक्ट्रेसेस

Last Updated:

हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. 70 के दशक में जीनत अमान और परवीन बॉबी ने काफी चर्चित एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उस दौर में दोनों सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस मानी जात…और पढ़ें

वैसा ही हुस्न, वैसी ही अदाएं, एक दूसरे की हमशक्ल थीं ये एक्ट्रेसेस

दोनों ने ही अपने दौर में कई हिट दी हैं.

नई दिल्ली. जीनत अमान ने एक्टिंग की दुनिया में फ्लॉप फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा रोल निभाया था. लेकिन देवानंद का साथ पाकर 1 फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं. उस दौर में उनके टक्कर की एक एक्ट्रेस थीं परवीन बॉबी. एक्ट्रेस का कहना है कि लोग कई बार उन्हें परवीन बॉबी समझ लिया करते थे.

गुरुवार को, जीनत ने एक Reddit AMA किया, जहां एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या कभी फैंस ने उन्हें पब्लिकली किसी फैन ने परवीन बाबी समझा है, और उनसे बात की है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा कई बार हुआ है. उन्होंने एक ‘अजीब’ पल को याद करते हुए एक किस्सा भी सुनाया, जब एक खास फैन उन्हें परवीन बाबी समझ लिया था.

‘स्टार बनने के लिए समझोता नहीं…’, ट्रेंड को फॉलो नहीं करती ये एक्ट्रेस, डिब्बा बंद हुई थी जिनकी डेब्यू फिल्म

जब जीनत को समझ बैठ परवीन बॉबी
जीनत ने परवीन के बारे में बताया था. Reddit एक यूजर ने एक्ट्रेस से पूछा, ‘नमस्ते ज़ीनत जी. बचपन में मैं हमेशा आपको और परवीन बाबी को लेकर अक्सर कंफ्यूज हो जाता था. क्या कभी फैंस ने आपको पब्लिकली परवीन बाबी समझा गया था.?,इसके जवाब में, जीनत ने कहा, ‘यह एक बहुत ही सामान्य गलती थी. परवीन बहुत खूबसूरत थीं, इसलिए मुझे भी बुरा नहीं लगता था! दुबई में एक बहुत ही अजीब पल था जब एक महिला ने मुझे परवीन समझकर मुझ पर फिदा हो गई, लेकिन यह उनकी मौत के बाद था! यह बहुत असहज था, और मुझे उस निराश फैन को यह बताना पड़ा कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस अब नहीं रही.’

दोनों में थी कड़ी टक्कर
परवीन बाबी के बारे में अपने समय में, परवीन बाबी को ज़ीनत अमान की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी माना जाता था क्योंकि दोनों का मॉडलिंग बैकग्राउंड था. परवीन और ज़ीनत ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ काम किया. वह TIME मैगजीन के कवर पेज पर आने वाली पहली भारतीय बनीं. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा-मून मून सेन अभिनीत ‘इरादा’ (1991) थी.

क्या एक दूसरे की कट्टर दुश्मन थीं जीनत और परवीन
खबरों के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि जीनत अमान और परवीन बाबी अपने समय में एक दूसरे को एक आंख पसंद नहीं करती थीं, लेकिन अपनी एक पोस्ट में जीनत ने उनके संग अपने रिश्ते पर भी चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि न्यूज में हमारी आपसी दुश्मनी और हमारे कॉम्पिटीशन को लेकर खूब खबरें आई. लेकिन ये सारी बातें बेबुनियाद और महज अफवाह थी.

homeentertainment

वैसा ही हुस्न, वैसी ही अदाएं, एक दूसरे की हमशक्ल थीं ये एक्ट्रेसेस

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन