तोड़ा सहवाग की तूफानी सेंचुरी का रिकॉर्ड, रो-रो कर हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Last Updated:
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 67 गेंदों में शतक बनाकर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा और फ…और पढ़ें

डेविड मिलर ने तोड़ा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड
नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल से हारकर बाहर हो गई. न्यूजीलैंड ने इस टीम के खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर उनका इंतजार और लंबा कर दिया. इस मैच में भले ही साउथ अफ्रीका की हार हुई लेकिन डेविड मिलर ने ऐसी पारी खेली जिसको हमेशा याद रखा जाएगा. इस बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने का वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र और केन विलिमयसन की धमाकेदार सेंचुरी के दम पर 6 विकेट पर 362 रन बना डाले. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम अच्छी शुरुआत के बाद बुरी तरह लड़खड़ाई और 9 विकेट पर 312 रन तक ही पहुंच पाई. इस स्कोर तक पहुंचाने में डेविड मिलर की विस्फोटक सेंचुरी का बड़ा हाथ रहा. उन्होंने महज 67 गेंदों में 100 रन बना डाले. आखिरी गेंद पर दो रन लेकर मिलर ने अपनी सेंचुरी पूरी की और भारतीय धुरंधर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ डाला.
मिलर ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में महज 77 गेंदों में शतक बनाया था. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक बनाकर सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. यह मैच 22 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था.
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज 100 रन
डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका): 67 गेंदें बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर (2025)
वीरेंद्र सहवाग (भारत): 77 गेंदें बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (2002)
जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया): 77 गेंदें बनाम इंग्लैंड, लाहौर (2025)
शिखर धवन (भारत): 80 गेंदें बनाम दक्षिण अफ्रीका, कार्डिफ (2013)
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका): 87 गेंदें बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन (2009)
New Delhi,Delhi
March 06, 2025, 15:45 IST
