टैरिफ पर छूट देने के लिए अमेरिका ने क्या दिया प्रस्ताव, कितना होगा असर?

Last Updated:
India-America Tariff : डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था और जब भारत ने इसका समाधान खोजने की कोशिश की तो उससे जीरो टैरिफ की मांग की गई. अमेरिका ने प्रस्ताव दिया है कि उसके प्रोडक…और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ से छूट देने के लिए भारत को प्रस्ताव दिया है.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने भारत को टैरिफ फ्री डील का प्रस्ताव दिया.
- प्रस्ताव में कृषि उत्पाद शामिल नहीं हैं.
- भारत-अमेरिका टैरिफ वॉर टल सकता है.
नई दिल्ली. ट्रंप के टैरिफ वॉर का समाधान खोजने निकले भारत को अमेरिका ने एक डील ऑफर की है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार किए जाने वाले लगभग सभी उत्पादों पर शून्य शुल्क व्यवस्था की मांग की है, जिसमें कृषि उत्पाद शामिल नहीं हैं. इसका मतलब है कि एग्री प्रोडक्ट को छोड़कर अन्य सभी अमेरिकी प्रोडक्ट को टैरिफ फ्री किए जाने की मांग है. ऐसा होता है तो भारत को टैरिफ से छूट मिल सकती है.
CNBC-TV18 के अनुसार, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में वाशिंगटन में उच्च-स्तरीय व्यापार वार्ता की, जिसमें उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (USTR) और अमेरिकी वाणिज्य सचिव के साथ बातचीत की. दोनों देशों के अधिकारी नवीनतम चर्चाओं के परिणामों की समीक्षा के बाद फिर से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. उनका मानना है कि अगर भारत ने अमेरिका का प्रस्ताव मान लिया तो दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर की नौबत नहीं आएगी.
New Delhi,Delhi
March 06, 2025, 10:15 IST
