शेयर बाजार में जोश भरने वाली खबर, RBI से मिला 1 लाख करोड़ का बूस्टर डोज

Last Updated:
RBI to Inject additional Liquidity: बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए आरबीआई ने बड़ा फैसला लिया है. इससे बाजार में खासकर बैंकिंग शेयरों में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है.

हाइलाइट्स
- RBI ने बैंकिंग सिस्टम में 1.1 लाख करोड़ की लिक्विडिटी बढ़ाई.
- बैंकिंग शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.
- RBI ने 2 फेज में ओपन मार्केट ऑपरेशन की घोषणा की है.
मुंबई. लंबे समय से गिरावट दिखा रहे शेयर बाजार में बुधवार को अच्छी तेजी दिखने को मिली और अब यह तेजी और बढ़ सकती है. क्योंकि, आरबीआई ने बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी (RBI to Inject additional Liquidity) बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, आरबीआई ने ₹1.1 लाख करोड़ के गवर्नमेंट बॉन्ड की खरीद 2 फेज में ओपन मार्केट ऑपरेशन (OMO) नीलामी के जरिए करने का एलान किया है. इसके साथ ही, रिजर्व बैंक 24 मार्च को $10 अरब का डॉलर-रुपया बाय/सेल स्वैप ऑक्शन भी आयोजित करेगा.
सीएनबीसी आवाज के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में अतिरिक्त लिक्विडिटी बढ़ाने के मकसद से आरबीआई का यह फैसला, बैंक और फाइनेंशियल सिस्टम में जोश भर सकता है. आरबीआई ने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में वर्तमान और उभरती लिक्विडिटी कंडीशन के रिव्यू के बाद इन उपायों की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें- पाइप कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, 20% की तूफानी तेजी, कचौलिया और खेमानी का बड़ा दांव
बैंकिंग सिस्टम पर था लिक्विडिटी का दबाव
मनीकंट्रोल की आज की रिपोर्ट के अनुसार, लिक्विडिटी से जुड़ी यह घोषणा ऐसे समय में की गई हैं, जब बैंकिंग सिस्टम में तरलता की कमी 3 मार्च के 1.1 लाख करोड़ रुपये से घटकर 4 मार्च को 20,416.70 करोड़ रुपये रह गई है.
नवंबर 2024 से ही बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी को लेकर दबाव बना हुआ है, जिसका कारण टैक्स आउटफ्लोस, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी बिकवाली द्वारा भारी बिकवाली और कम सरकारी खर्च रहा. RBI ने कहा कि वह लिक्विडिटी और बाजार की स्थिति पर नजर बनाए रखेगा और स्थिति के अनुसार आवश्यक कदम उठाएगा ताकि बाजार में सुचारू लिक्विडिटी बनी रहे.
आरबीआई ने कहा कि सेंट्रल बैंक 12 मार्च और 18 मार्च को 50,000 करोड़ रुपये मूल्य के 2 ओएमओ (ओपन मार्केट ऑपरेशन) खरीद करेगा तथा 24 मार्च को 36 महीने की अवधि के लिए 10 अरब डॉलर की यूएसडी/आईएनआर खरीद/बिक्री स्वैप नीलामी करेगा.
इसलिए, बैंकिंग सिस्टम को लिक्विडिटी सपोर्ट देने के लिए आरबीआई ने 2024 के अंत तक वीआरआर नीलामी, स्वैप और खुले बाजार परिचालन के संयोजन का उपयोग करते हुए लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की टिकाऊ तरलता का निवेश किया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 06, 2025, 08:44 IST
