बिजली चोरी रोकने गांव पहुंची थी टीम, अचानक चलने लगे लाठी डंडे, वीडियो वायरल

Last Updated:
UP News: ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जेई संजीव कुमार की टीम पर लाठी-डंडों से हमला हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरे मामले का एक वीडियो स…और पढ़ें

“चोरी तो चोरी उपर से सीना भी जोड़ी ” यूपी में बिजली चोरी रोकना कर्मचारियों को प
हाइलाइट्स
- ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी जांच टीम पर हमला.
- ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से किया हमला, वीडियो वायरल.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धीरेंद्र कुमार शुक्ला /ग्रेटर नोएडा. वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी ‘एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी’… ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में बिजली चोरी की जांच करने गई टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि यहां चुहड़पुर बांगर गांव में सूचना मिली थी कि चोरी से बिजली लोग जला रहे हैं. सूचना पर पूरी टीम मौके पर पहुंची थी. जिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भागकर किसी तरीके से अपनी जान बचाई. पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
इन अधिकारियों पर हुआ हमला
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि भट्ठा पारसौर सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची थी. गांव में कई लोगों पर बिजली का बकाया बिल था और कटिया लगाकर बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी. टीम ने जब चेकिंग शुरू की और चोरी का वीडियो बनाकर अवैध कनेक्शन काटे. तभी ग्रामीण भीड़ के रूप में इकट्ठे हो गए और बिजली विभाग के जिम्मेदारों का विरोध करने लगे.
कर्मचारियों ने ग्रामीणों को समझने का किया प्रयास
कर्मचारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने लाठी डंडों से जिम्मेदार कर्मचारियों पर हमला कर दिया. टीम ने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन पर सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि जेई की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी और अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.
पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इस भीड़ में शामिल कुछ लोग उन पर लाठी डंडों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं.
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 06, 2025, 07:04 IST
