बंधकों को रिहा करो, वरना तबाही तय; हमास को ट्रंप की अंतिम चेतावनी, बताया प्लान

Last Updated:
डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को गाजा में बंधकों को रिहा करने की अंतिम चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो उसकी तबाही तय है.

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी अंतिम चेतावनी, बंधकों को रिहा करें.
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने हमास को बंधकों की रिहाई की अंतिम चेतावनी दी.
- बंधकों को रिहा नहीं करने पर हमास की तबाही तय.
- ट्रंप ने इजराइल को समर्थन देने का वादा किया.
इजरायल और हमास जंग अभी बाकी है. हमास के कब्जे में अब भी इजरायली बंधक हैं. इजरायल और हमास के बीच आगे की सीजफायर को लेकर बात अटकती दिख रही है. इस बीच हमास को अमेरिका से अंतिम चेतावनी मिली है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को गाजा में बंधक बनाए गए सभी बंधकों को रिहा करने की ‘आखिरी चेतावनी’ जारी की है. अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो फिर उसकी तबाही तय है. ट्रंप ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हमास का अंत तय है.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट लिखा और हमास का मतलब भी समझाया. ट्रंप ने लिखा, ‘शलोम हमास का मतलब है नमस्ते और अलविदा- तुम चुन सकते हो. सभी बंधकों को अभी रिहा करो, बाद में नहीं. और तुमने जितनों को मारा है, सभी शवों को तुरंत लौटा दो, वरना तुम्हारा काम तमाम हो जाएगा. केवल बीमार और विकृत लोग ही शवों को रखते हैं, और तुम बीमार और विकृत हो! मैं इजराइल को काम खत्म करने के लिए वह सब कुछ भेज रहा हूं जिसकी उसे जरूरत है, अगर तुम मेरी बात नहीं मानोगे तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा. मैं अभी उन सभी पूर्व बंधकों से मिला हूं जिन्हें तुमने बंधक बना रखा था. उनके जीवन को तुमने नष्ट कर दिया है. यह तुम्हारी आखिरी चेतावनी है.
ट्रंप की आखिरी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा, ‘हमास नेतृत्व के लिए गाजा छोड़ने का अभी समय है. अभी भी तुम्हारे पास मौका है. साथ ही, गाजा के लोगों के लिए एक सुंदर भविष्य इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर तुम बंधकों को पकड़े रहोगे तो ऐसा नहीं होगा. अगर तुमने ऐसा किया, तो तुम मारे जाओगे! एक समझदारी भरा फैसला लो. बंधकों को अभी रिहा करो, वरना बाद में इसका भयानक खामियाजा भुगतना पड़ेगा!’
पहले चरण की बातचीत के बाद क्या अपडेट
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी ऐसे वक्त में आई है, जब हमास और इजरायल के बीच सीजफायर के दूसरे चरण पर बात नहीं बन पाई है. हमास के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि इजराइल और उसके बीच संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर वार्ता के ताजा दौर में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है. बातचीत कब शुरू होगी, यह भी तय नहीं. युद्ध विराम के पहले चरण में, जिसके तहत गाजा पट्टी में 15 महीने से जारी लड़ाई पर रोक लगाई गई थी, लगभग 2,000 फलस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को रिहा किया गया, जिनमें आठ बंधकों के शव भी थे.
कब से जंग की शुरुआत
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में अपने हमले के जरिये युद्ध की शुरुआत की थी. इस हमले में इजराइल में 1,200 लोग मारे गए थे. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तब से इजराइल के सैन्य हमले में 48,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं. दोनों पक्ष युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से जनवरी में तीन चरणों के संघर्ष विराम समझौते पर सहमत हुए थे.
पहला चरण क्यों आगे नहीं बढ़ा
हमास के एक सदस्य ने बताया कि समूह ने संघर्ष विराम के प्रथम चरण को 42 दिनों के लिए बढ़ाने के इजराइली प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह संघर्ष विराम समझौते के विरुद्ध है. उसने कहा कि इजराइली प्रस्ताव में अतिरिक्त बंधकों की अदला-बदली के बदले में शनिवार से शुरू हुए रमजान के महीने के समाप्त होने तक संघर्ष विराम को विस्तारित करने की बात कही गई है.
Delhi,Delhi,Delhi
March 06, 2025, 05:48 IST
