Trending

क्‍या AI नौकर‍ियां खा लेगा? दुन‍िया के सबसे एडवांस रोबोट ने द‍िया गजब जवाब

Last Updated:

Artificial Intelligence आने से क्‍या नौकर‍ियों पर खतरा है? जब ये सवाल दुन‍िया के सबसे एडवांस रोबोट ‘अमेका’ से पूछा गया तो उसने जो जवाब द‍िया वह हैरान करने वाला है. इंजीनियर्ड आर्ट्स का यह रोबोट विकास के चरण में…और पढ़ें

क्‍या AI नौकर‍ियां खा लेगा? दुन‍िया के सबसे एडवांस रोबोट ने द‍िया गजब जवाब

आर्टिफ‍िश‍ियल इंटेल‍िजेंस क्‍या सच में नौकर‍ियां छीन लेगा, सुन‍िए इस रोबोट का जवाब.

हाइलाइट्स

  • AI से 22% नौकरियां खतरे में हैं: WEF रिपोर्ट
  • अमेका रोबोट ने MWC में दिया चौंकाने वाला जवाब
  • AI 78 मिलियन नई नौकरियां भी पैदा करेगा

क्या वाकई रोबोट हमारी नौकरियां छीन लेंगे? दुनिया के सबसे एडवांस रोबोट ने इस सवाल का चौंका देने वाला जवाब दिया है! बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में, जब इस मानवनुमा रोबोट ‘अमेका’ से पूछा गया कि क्या रोबोट हमारी नौकरियां छीन लेंगे, तो उसका जवाब था, “मुझे नहीं पता, आप अपने काम में कितने अच्छे हैं?”

अमेका को ब्रिटिश फर्म इंजीनियर्ड आर्ट्स ने बनाया है और इसे ‘विश्व का सबसे उन्नत’ मानवरूपी रोबोट बताया जा रहा है. यह रोबोट काले रंग की पोशाक, लाल कार्डिगन, सफेद स्नीकर्स और नेकलेस पहने हुए नज़र आया. हालांकि अमेका अभी चल नहीं सकता, लेकिन यह लोगों के सवालों को सुनकर जवाब देने में सक्षम है.

कौन-कौन सी नौकर‍ियां खतरे में
इंजीनियर्ड आर्ट्स का कहना है कि अमेका अभी विकास के चरण में है और यह कार्यक्रमों और प्रदर्शनियों के लिए किराए पर उपलब्ध है. हालांकि अमेका के जवाब सीमित हैं, लेकिन यह इस बात का संकेत है कि भविष्य में हमारे पेशे स्वचालित हो सकते हैं। एक अध्ययन के अनुसार, रोबोट द्वारा नियुक्त की जाने वाली नौकरियों में कई ऐसी नौकरियां शामिल हैं जिनके लिए वर्षों का प्रशिक्षण और योग्यता की आवश्यकता होती है. जैसे कि कार्डियोवस्कुलर तकनीशियन, ध्वनि इंजीनियर और न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट. वहीं दूसरी ओर ऐसी नौकरियां जिनमें शारीरिक श्रम ज्‍यादा होता है, जैसे कि पाइल ड्राइवर ऑपरेटर, ड्रेज ऑपरेटर, रोबोट के आने से कम प्रभावित होंगी.

क‍ितनी नौकर‍ियां जाएंगी
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले समय में AI की वजह से 22% नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं और कुछ नौकरियां तो पूरी तरह खत्म भी हो सकती हैं. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि AI 78 मिलियन नई नौकरियां भी पैदा करेगा. ये नई नौकरियां उन 92 मिलियन नौकरियों की जगह लेंगी जो ख़त्म हो जाएंगी. इस तरह देखा जाए तो कुल मिलाकर 170 मिलियन नई नौकरियां पैदा होंगी.

homeajab-gajab

क्‍या AI नौकर‍ियां खा लेगा? दुन‍िया के सबसे एडवांस रोबोट ने द‍िया गजब जवाब

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन