अब LG Smart TV में बिना पैसे खर्च किए देखिए 100 से ज्यादा चैनल्स!

भारत की लिंग्विस्टिक डायवर्सिटी को ध्यान में रखते हुए, LG Channels में हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती और बंगाली जैसी कई भाषाओं में कंटेंट अवेलेबल होगा। कंपनी का कहना है कि FAST सर्विसेज की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है, जहां यूजर्स को बिना कोई चार्ज दिए एड-सपोर्टेड फ्री कंटेंट मिलता है। LG Electronics India का कहना है कि आने वाले समय में LG Channels पर और ज्यादा चैनल्स जोड़े जाएंगे, जिससे यूजर्स को और ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।
LG Channels LG Smart TV यूजर्स के लिए एक डेडिकेटेड ऐप के जरिए अवेलेबल है। इसमें यूजर्स को फ्री, सब्सक्रिप्शन-फ्री और डायवर्स कंटेंट देखने को मिलेगा।
LG Electronics India के MD Hong Ju Jeon ने कहा, “हम अपने कस्टमर्स के एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर फोकस कर रहे हैं। LG Channels अब 100 से ज्यादा फ्री चैनल्स ऑफर कर रहा है, जो हर एज ग्रुप और इंटरेस्ट के यूजर्स के लिए हैं। हम इस सर्विस को और भी ज्यादा पर्सनलाइज़्ड और एक्सपैंड करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”
