Trending

संभल में बरसाई गईं थीं ईंटें, उन्हीं से बनेंगी 2 पुलिस चौकी, इलाके में अलर्ट

Last Updated:

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में मंगलवार को पुलिस चौकी की नींव रखी गई. बहुचर्चित सत्यव्रत पुलिस चौकी के बाद दीपासराय में एक और प्रमुख पुलिस चौकी होगी. वहीं होली और रमजान के त्‍योहा…और पढ़ें

संभल में बरसाई गईं थीं ईंटें, उन्हीं से बनेंगी 2 पुलिस चौकी, इलाके में अलर्ट

संभल में 2 पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं.

हाइलाइट्स

  • दीपा सराय में नई पुलिस चौकी की नींव रखी गई.
  • संभल में होली और रमजान के मद्देनजर हाई अलर्ट.
  • डीआईजी ने शांति बनाए रखने की अपील की.

सम्भल.  24 नवंबर 2024 को सम्भल में हुई हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर जो ईंट-पत्थर बरसाए थे, अब उन्हीं ईंटों से दो पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं. बहुचर्चित सत्यव्रत पुलिस चौकी के बाद दीपासराय में एक और प्रमुख पुलिस चौकी होगी. इस बीच, सम्भल में डीआईजी डीआईजी मुनिराज जी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया और आगामी त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है. उन्‍होंने दोहराया है कि पुलिस कानून का पालन कराएगी और उपद्रव करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई होगी. मुरादाबाद रेंज डीआईजी मुनिराज जी, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण बिश्नोई ने होली एवं रमजान के त्यौहार को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की.

संभल में होली एवं रमजान के त्यौहार के मद्देनजर डीआईजी डीआईजी मुनिराज जी, डीएम एवं एसपी ने फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग की है. डीआईजी ने दोनों त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न करने के थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने कहा है कि हमने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शांति समिति की बैठक करा दी है. जिले में शांति और कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने की अपील की है. पुलिस हाई अलर्ट पर है और किसी को भी कानून तोड़ने नहीं दिया जाएगा.

कड़ी कार्रवाई होगी, पुलिस ने की पूरी तैयारी
डीआईजी मुनिराज जी ने किसी भी नई परंपरा को शुरू करने से बचने की सलाह दी और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. दीपा सराय और हिंदू पुराखेड़ा में बन रही ये चौकियां सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगी. गौरतलब है कि दीपा सराय में ही 2 साल पहले पुलिस द्वारा एक चौकी खाली करने के बाद मुल्ला असद नाम के व्यक्ति ने एक बक्से में सांप छोड़ दिए थे.

ये भी पढ़ें: सुहागरात के बाद हनीमून पर गया कपल, उदास होकर घर लौटा युवक, बोला- मेरी पत्नी…

पुलिस चौकियां आम जनता की सुरक्षा के लिए
संभल एसपी केके बिश्नोई ने कहा,” संभल जिले में 38 जगहों पर पुलिस चौकियां हैं और अस्थाई चौकियां हैं. उनका निर्माण किया जा रहा है. फिलहाल सभी जगह नींव खोल दी गई है. कई जगहों पर एक मंजिल का काम पूरा हो गया है. सरकार द्वारा जो बजट मिला है उसके आधार पर इन सबका निर्माण पुलिस द्वारा जनसेवकों के साथ मिलकर किया जा रहा है और इसके अलावा 24 नवंबर को हुई हिंसा में उपद्रवियों द्वारा जो ईंट पत्थर इकट्ठा किए गए थे और पुलिस पर फेंके गए थे, वही ईंट पत्थर पुलिस द्वारा संभल के लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए जा रहे हैं. इनमें से कुछ चौकियां हैं चौकी दीप राय और चौकी हिंदूप खेड़ा है जिसमें ईंट पत्थरों का इस्तेमाल भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है जो कि यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए ही किया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें: सपने में आकर छाती पर बैठती है पत्नी, फिर रातभर करती है अपने मन का, सेना के जवान का छलका दर्द

असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं
पुलिस ने भीड़ नियंत्रण का अभ्यास भी किया. डीआईजी ने त्योहारों पर शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए दोहराया कि किसी भी असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ संवेदनशील इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और शांति और सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आग्रह किया.

दीपा सराय इलाके में पुलिस चौकी बनना ही बड़ा संकेत
सूत्रों के अनुसार, दीपा सराय इलाके में यह पक्की पुलिस चौकी बनाई जा रही है. इसको लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं. यह पुलिस चौकी बेहद अहम होगी, इसके आसपास कई संवेदनशील ठिकाने रहे हैं. इस चौकी पर तैनात पुलिस कानून व्‍यवस्‍था के साथ ही अन्‍य गतिविधियों पर नजर रखेगी. सूत्रों का दावा है कि यह नई पुलिस चौकी समाजवादी पार्टी के सांसद के घर से केवल 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. इतना ही नहीं, संभल हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता माने जाने वाले शारिक साटा का घर भी यहाँ से मात्र 200 मीटर दूर है. हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान की जेल में बंद उस्मान का घर भी इसी इलाके में है और नई पुलिस चौकी से केवल 80 मीटर की दूरी पर स्थित है.

homeuttar-pradesh

संभल में बरसाई गईं थीं ईंटें, उन्हीं से बनेंगी 2 पुलिस चौकी, इलाके में अलर्ट

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन