ट्रेन में सास-बहू दिखाती थी मोहक अदाएं, तलाशी में मिला कुछ ऐसा, उड़ गए होश

Last Updated:
Jaipur Latest News : जयपुर की जीआरपी पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार किया है. दोनों ट्रेन में चढ़ते ही अपनी मोहक अदाएं बिखेरकर यात्रियों का ध्यान भटकाती थीं. फिर मौका पाकर यात्रियों का कीमती सामान चुराता था. जीआरपी…और पढ़ें

Rajasthan News :
ट्रेनों में यात्रियों के बैग से चोरी करने वाली सास-बहू की जोड़ी को जयपुर जीआरपी ने किया गिरफ्तार….
जयपुर. ट्रेनों में भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के बैग से चोरी करने वाली सास-बहू की जोड़ी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान चंदा (54 साल) और उसकी बहू काजल (25) के रूप में हुई. दोनों हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना की रहने वाली हैं. दोनों के कब्जे से 5 लाख की कीमत के जेवर बरामद हुए. जीआरपी एसएचओ अरुण चौधरी ने बताया कि पकड़ी गईं दोनों महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के बैग खोलकर जेवर-नकदी चुराती थीं. जब जीआरपी की टीम इन्हें पकड़ने के लिए गई तो दोनों हरियाणा भाग गईं.
जानकारी के मुताबिक, 22 फरवरी को पीड़ित ईश्वर सिंह ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि 18 फरवरी को अपनी पत्नी के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन से जोधपुर जाने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस ट्रेन में बैठा. सफर के दौरान पत्नी के हैंड बैग से सोने का कड़ा, चेन और टॉप्स चोरी हो गए. जांच में जुटी जीआरपी थाना पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी में दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं. फुटेज के आधार पर जीआरपी ने कालवाड़ रोड तक पीछा किया लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए सास-बहू हरियाणा भाग गईं. इनपुट के आधार पर पुलिस ने हरियाणा के टोहना में दबिश दी. आरोपी सास-बहू को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के कब्जे से 5 लाख के गहने भी बरामद हुए.
कार में पति के साथ जा रही थी महिला, अचानक पुलिस ने घेरा, तो बोली- ‘मैं तो SDM हूं…’ फिर जो हुआ
पाक के लिए जासूसी करने वाले आरोपी को रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची टीम
इधर, बीकानेर राजस्थान इंटेलिजेंस की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी भवानी सिंह को महाजन रेलवे स्टेशन लेकर पहुंची. आरोपी भवानी सिंहरेलवे स्टेशन महाजन में कार्यरत था. आरोपी पाक हसीना निमी के हनीट्रैप का शिकार होकर पाकिस्तान की एजेंसी को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेजने के साथ स्टेशन पर आर्मी के मूवमेंट के फोटो वीडियो भी भेज रहा था. राजस्थान इंटेलिजेंस के निरीक्षक विनोद मीणा अपनी टीम के साथ आरोपी के क्वार्टर तलाशी ली. उसके साथियों और स्टेशन अधीक्षक से भी पूछताछ की. आरोपी भवानी सिंह को सूचनाएं देने के बदले रुपये मिल रहे थे. इंटेलिजेंस की टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है.
Jaipur,Rajasthan
March 05, 2025, 22:33 IST
