Info Tech

MWC 2025 में दिखाई दिया Meizu का अपकमिंग फ्लैगशिप, इस साल होगा लॉन्च!

MWC 2025 में Meizu का एक अज्ञात स्मार्टफोन मॉडल स्पॉट किया गया है, जिसके Meizu 22 होने की संभावना जताई जा रही है। यह कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप हो सकता है, जिसके पहले पिछले साल नवंबर में और उसके बाद इस साल लॉन्च किए जाने की खबर आ चुकी है। हालांकि, अभी तक Meizu ने इस नाम पर चुप्पी बनाई हुई है, लेकिन एक रिपोर्ट में शेयर की गई तस्वीर इस कथित अपकमिंग मॉडल के डिजाइन की झलक दिखाती है। कंपनी ने 2023 में Meizu 21 को लॉन्च किया था और पिछले साल इसी लाइनअप में Pro मॉडल को जोड़ा था। अपकमिंग Meizu 22 सीरीज में भी वेनिला के साथ एक Pro मॉडल मिलने की संभावना है।

MWC 2025 में लगे Meizu काउंटर की एक तस्वीर शेयर वायरल (via गिज्मोचाइना) हो रही है, जिसमें टेबल पर एक अज्ञात स्मार्टफोन दिखाई दे रहा है। इस मॉडल को Meizu 21 के बगल में रखा गया था। अज्ञात हैंडसेट में एक सफेद रियर पैनल है जिसमें एक हेक्सागोनल कैमरा मॉड्यूल है जिसमें अंदर एक गोल कैमरा आईलैंड है। यह तीन कैमरे और एक एलईडी रिंग फ्लैश से लैस है। यह Meizu 21 और Meizu 21 Pro के वर्चटिकली-स्टैक्ड ट्रिपल-कैमरा सेटअप से बहुत अलग डिजाइन लेकर आता है।
 

पीले रंग के सर्किल में मौजूद है Meizu का कथित फ्लैगशिप Meizu 22

पीले रंग के सर्किल में मौजूद है Meizu का कथित फ्लैगशिप Meizu 22
Photo Credit: via Gizmochina

जैसा कि हमने बताया, अभी तक Meizu ने इस अपकमिंग फ्लैगशिप को लेकर किसी प्रकार की जानकारी को पब्लिक नहीं किया है। नवंबर 2023 में पेश किए गए Meizu 21 को उस समय के Qualcomm फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पेश किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अपकमिंग Meizu फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite SoC से लैस हो। 

पिछले साल दिसंबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Meizu 22 को इस साल मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि सीरीज में दो तरह के स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं, जिसमें एक मॉडल कॉम्पेक्ट साइज में पेश किया जा सकता है, जबकि अन्य में बड़ा फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है।

दोनों ही मॉडल्स में इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स आने की संभावना है। कंपनी AI फीचर्स पर भी फोकस रखेगी। कथित तौर पर कंपनी इस बार कैमरा पर बड़ा फोकस रखने वाली है। यह एडवांस इमेजिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और फोटोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन पर भी काम रही है। फोन के OLED पैनल से लैस होने की उम्मीद है। स्टैंडर्ड वर्जन में 1.5K रिजॉल्यूशन, जबकि Pro मॉडल में 2K रिजॉल्यूशन मिल सकता है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers