कल बागेश्वर धाम सरकार का होगा भव्य कार्यक्रम, ये रहेगा जिले का ट्रैफिक प्लान

Last Updated:
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के भोरे प्रखंड के रामनगर में कथा करने वाले हैं. इसके लिए ट्रैफिक एडलाइनजरी जारी की गई है. बड़ी गाड़ियों की इंट्री के लिए भी समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा कथा स्थल के …और पढ़ें

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बना नया ट्रैफिक प्लान
हाइलाइट्स
- बागेश्वर धाम कार्यक्रम के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू.
- 6 से 10 मार्च तक कुछ रास्तों पर गाड़ियों की एंट्री बैन.
- कथा स्थल के पास पांच जगह पार्किंग की व्यवस्था.
गोपालगंज:- भोरे प्रखंड के रामनगर में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम होना है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च तक हनुमंत कथा करेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं को भीड़ को लेकर गोपालगंज पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है. नए ट्रैफिक प्लान में भोरे की ओर जाने वाले रास्तों पर कुछ गाड़ियों की एंट्री पर बैन लगा दी गई है.
बड़ी गाड़ियों की इंट्री के लिए भी समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा कथा स्थल के आसपास पार्किंग की जगह को तय किया गया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार दीक्षित ने ट्रैफिक प्लान जारी करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर या ट्रैफिक प्लान लागू किया जा रहा है. यह ट्रैफिक प्लान 6 मार्च से 10 मार्च तक के लिए लागू रहेगा. पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक प्लान के पालन करने की अपील की है.
यहां समझिए पूरा ट्रैफिक प्लान
1. गोपालगंज से सिवान से जाने वाले सभी बस या निजी वाहन तथा ट्रक सिवान बाईपास से निकलेंगे. मीरगंज बजार में 6 मार्च से 10 मार्च तक इन वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
2. भारी वाहन या ट्रकों का आवागमन रात्री 12:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक रहेगा.
3. भोरे जाने वाले निजी वाहन या सार्वजनीक वाहन मरछीया देवी चौक से सबेया फील्ड होते हुए लाईन बाजार होते हुए पंचदेवरी, ईमलिया होते हुए भोरे चौराहा पर निकलेंगे.
4. भोरे से आने वाले वाहन भोरे चौराहा से ईमलिया, पंचदेवरी, लाईन बाजार, सबेया फील्ड होते हुए मरछीया देवी चौक पर आएंगे.
5. राजघाट पुल से लखराव चारमुहानी तक वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा.
6. अनिर्वाय सेवाओं से संबंधित वाहनों का आवागमन वर्जित नहीं रहेगा.
पांच जगह पर पार्किंग की व्यवस्था
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा को लेकर कथा स्थल के आसपास पांच जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसमें राधागंज मठ, सईया देवी मंदिर (मध्य विद्यालय राधागंज), लखराव फिल्ड, कल्याणपुर स्कूलशामिल है. वीआईपी के लिए पार्किंग की व्यवस्था बारह बिघा मैदान में कई गई है . इसके अलावा पप्पु कुमार के खेत सईया देवी मंदिर के सामने पैड पार्किंग की व्यवस्था होगी. कथा स्थल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पुलिस की ओर से कहा गया है कि सभी वाहन चालक जो यज्ञ में आयेंगे, अपना वाहन निर्धारित वाहन पार्किंग में पार्क कर देंगे. किसी भी सुविधा की स्थिति में पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) का संपर्क नंबर 8235533147 और गोपालगंज पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9470092879 पर संपर्क किया जा सकता है.
Gopalganj,Bihar
March 05, 2025, 16:19 IST
