अजूबा है यह चोर! आपकी धन-दौलत नहीं इस चीज पर रखता है नजर, मौका पाते ही कर देता

Last Updated:
Thief Stole Buffalo : पाली पुलिस ने भैंस चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया, जिसमें 3 आरोपी गिरफ्तार हुए. ये बदमाश एक से डेढ़ लाख रुपए की भैंस चुराकर बेचते थे. कॉन्स्टेबल सुरेश की विशेष भूमिका रही.

भैंस चोर गैंग का पर्दाफाश
हाइलाइट्स
- पाली पुलिस ने भैंस चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया
- गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, एक से डेढ़ लाख की भैंसें चुराते थे
- कॉन्स्टेबल सुरेश की विशेष भूमिका रही
Thief Stole Buffalo : अब तक आपने ज्वैलरी और नकदी के अलावा अन्य कीमती सामान की चोरी के मामले तो सुने होंगे जिनका पुलिस खुलासा कर अपराधियों को पकडने का काम करती है. मगर पाली शहर में एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश करने में पुलिस को कामयाबी मिली है जो भैंस चोरी करने का काम किया करते थे.
पाली पुलिस ने भैंस चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है जिसमें 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह आरोपी पाली जिले के आस-पास कई गांवो में भैंस चोरी की इन वारदातों को अंजाम देने का काम करते थे. जिसके चलते गांव के लोग भी इतने परेशान हो गए थे कि आखिर उनको भैंसा को आखिर कौन चुराकर ले जा रहा है. भैंस चोर के लगातार बढते आतंक के चलते ही पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.बदमाश इतने शातिर होते थे कि एक से डेढ लाख रूपए की कीमत वाली भैंस पर नजर रखते और मौका पाकर उसको चुरा लेते.
एक से डेढ लाख रुपए कीमत की भैंस पर रखते नजर
पाली के सदर थाना पुलिस ने भैंस चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को पकड़ा है. ये बदमाश एक से डेढ़ लाख रुपए कीमत वाली भैंस पर नजर रखते. मौका पाकर भैंस चोरी कर दूसरे प्रदेश में ले जाकर बेच देते थे. पुलिस ने इस मामले में भालेलाव गांव के आरोपी लक्ष्मण,महेन्द्र और कमलेश को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है.
इन गांवों से चुराई भैंसे
ये बदमाश अब तक निम्बाड़ा, सोवणिया, भांगेसर, खेतावास समेत आसपास के गांवों से भैंसें चुरा चुके हैं. पुलिस को संदेह है कि गिरोह में भालेलाव या आसपास के गांवों से कई भैंसे चुराई. इस गिरोह में ओर भी आरोपी शामिल है जो रैकी कर इन्हें जानकारी देते हैं.सदर थाना प्रभारी सहदेव चौधरी की माने तो तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर इलाके में हुई भैंस चोरी की अन्य वारदात का भी पता लगाया जा रहा है.
रिपोर्ट आई पुलिस पुलिस ने दिखाई ततपरता
सीओ ग्रामीण रतन देवासी ने कहा कि निंबाड़ा गांव के शहाबुद्दीन सिंधी ने 4 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने 1 लाख 25 हजार रुपए में दुधारु भैंस खरीदी थी. उस भैंस को 1 जनवरी को दिन में कोई चोरी कर ले गया. इस पर गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की और इन्हें गिरफ्तार किया. इस गिरोह को पकड़ने में वैसे तो सभी पुलिस कर्मियों ने अपनी भूमिका निभाई मगर कॉन्स्टेबल सुरेश की विशेष भूमिका रही.
March 05, 2025, 12:12 IST
