5 साल में 1261% रिटर्न, 5 टुकड़ों में बंटेगा यह डिफेंस शेयर, जानिए रिकॉर्ड डेट

Last Updated:
Multibagger Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया जाएगा. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते हैं, तो आज उसके 1 लाख रुपये की व…और पढ़ें

डिफेंस शेयर ने किया है स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
हाइलाइट्स
- सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स के शेयर 5 हिस्सों में बंटेंगे.
- इस शेयर ने पिछले 5 सालों में 1261% रिटर्न दिया है.
- स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 17 मार्च तय की गई है.
Multibagger Stock: पिछले 5 सालों में 1261 फीसदी रिटर्न देने वाले एक मल्टीबैगर स्टॉक अपने शेयरधारकों के लिए सस्ता होने जा रहा है. 3000 रुपये से कम कीमत वाल यह मल्टीबैगर स्टॉक का बंटवारा होने जा रहा है. कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में किया जाएगा. यहां जिस मल्टीबैगर स्टॉक की बात हो रही है, उसका नाम सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स (Sika Interplant Systems) है. स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 17 मार्च को रिकॉर्ड डेट तय किया है. आसान भाषा में कहें तो इस तारीख से शेयर खरीदने वाले निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिल पाएगा.
डिफेंस सेक्टर की कंपनी सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स के शेयर मंगलवार (4 मार्च) को फोकस में रहे. यह शेयर बीएसई पर कारोबार के अंत में 7.62 फीसदी की तेजी के साथ 2400 रुपये पर बंद हुए हैं. कारोबार के दौरान यह 2,446.90 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया था.
1017 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
स्मॉलकैप कंपनी सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स का मार्केट कैप 1017 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 3548 रुपये और 52 वीक लो 1116.90 रुपये है.
5 साल में 1 लाख के बन गए
सिक्का इंटरप्लांट सिस्टम्स ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में इस कंपनी के शेयर ने 1261.32 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते हैं, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर करीब 13.61 लाख रुपये हो गई होती. कंपनी के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक साल में इसके शेयरों में 48.51 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले 3 साल में इसके शेयरों ने 248.74 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
New Delhi,Delhi
March 05, 2025, 03:01 IST
