सेंचुरी मिस करने के बावजूद इतिहास रच गए विराट, तोड़ा सचिन का बड़ा रिकॉर्ड

Last Updated:
Virat Kohli Champions Trophy 2025: आसान से अपने 52वें वनडे शतक की ओर बढ़ रहे विराट कोहली ने भारत को जीत की राह दिखाते हुए कई कीर्तिमान भी ध्वस्त किए.

विराट कोहली शतक से चूककर भी इतिहास रच गए
हाइलाइट्स
- विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का एक और रिकॉर्ड
- ठोके आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक
- ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत
नई दिल्ली: विराट कोहली भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार रात चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में शतक से चूक गए. लेकिन अपनी 84 रन की मैराथन पारी में उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. जब भारत जीत के मुहाने पर खड़ा था और हर किसी को लग रहा था कि विराट आसानी से अपना 52वां वनडे शतक पूरा कर जाएंगे तब एडम जम्पा की गेंद पर एक गैरजरूरी हवाई शॉट खेलकर उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
98 गेंदों में 84 रन की पारी के दौरान विराट ने पांच चौके लगाए. अपने 17वें चैंपियंस ट्रॉफी मैच में विराट ने सातवां अर्धशतक बनाया. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब कोहली ICC ODI इवेंट में 24 बार 50+ स्कोर दर्ज करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए. यह उनके करियर का 74वां वनडे अर्धशतक था. इसी के साथ 23 अर्धशतक जमाने वाले सचिन तेंदुलकर पीछे छूट गए.
शिखर, द्रविड़ और गांगुली भी पिछड़े
कोहली ने भारत के लिए आठ ICC ODI इवेंट (4 वनडे विश्व कप और 4 चैंपियंस ट्रॉफी) में हिस्सा लिया है. 54 मैच में उन्होंने 24 मौकों पर 50 रन का आंकड़ा पार किया है. इस अर्धशतक ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में सात 50+ स्कोर दर्ज करने वाले पहले बल्लेबाज बनने में भी मदद की. अब तक खेले गए 17 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में कोहली के नाम एक शतक और छह अर्द्धशतक हैं. शिखर धवन, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में छह-छह अर्धशतक जमाए हैं.
ICC नॉकआउट में किंग कोहली (वनडे और टी-20)
84 vs AUS, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल, 2025
76 vs SA, T20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2024
9 vs ENG, T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2024
54 vs AUS, वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023,
117 vs NZ, वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2023
कोहली ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
सचिन के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ने से पहले विराट कोहली ने शिखर धवन के 701 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. कोहली को धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पहले सेमीफाइनल में 40 रन की जरूरत थी और उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल द्वारा फेंके गए भारत की पारी के 24वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेकर यह उपलब्धि हासिल की. इतना ही नहीं ओवरऑल लिस्ट में अब वह क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. इस मैच में 81 रन बनाते हुए कोहली ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने (742 रन, 22 मैच) को पछाड़ दिया. अब चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन इंडियन सुपरस्टार के नाम है.
New Delhi,Delhi
March 04, 2025, 21:30 IST
