महाकुंभ में होने वाला था हमला, फरीदाबाद से पकड़े गए टेररिस्ट का खुलासा

Last Updated:
गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ ने ISKP आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया. वह राम मंदिर और प्रयागराज महाकुंभ पर हमले की साजिश रच रहा था. अब्दुल रहमान ISI के संपर्क में था.

महाकुंभ में आतंकी हमला हो सकता था. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ ने आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया.
- अब्दुल रहमान राम मंदिर और महाकुंभ पर हमले की साजिश रच रहा था.
- अब्दुल रहमान ISI के संपर्क में था और हवाला के जरिये पैसा पहुंचा रहा था.
नई दिल्ली. गुजरात पुलिस की एटीएस और हरियाणा की एसटीएफ के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़े गए ISKP के आतंकी अब्दुल रहमान पर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करने की साजिश के अलावा अब्दुल रहमान का इरादा प्रयागराज महाकुंभ में भी माहौल खराब था. लेकिन प्रयागराज में भारी पुलिस फोर्स के चलते अब्दुल रहमान का ये प्लान फेल हो गया था. अब्दुल रहमान हवाला के जरिये आतंकी हमले करने के लिए पैसा भी पहुंचा रहा था. एजेंसियां अब उसके मनी ट्रेल की जांच में जुट गई हैं. सूत्रों के मुताबिक अब्दुल रहमान पिछले करीब डेढ़ साल से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के टच में था.
अब्दुल रहमान पाकिस्तान की ISI और उसके भारत में नफरत फैलाने वाले लोगों के पेज से इंस्ट्राग्राम अकाउंट्स के जरिये जुड़ा. इसके बाद अब्दुल रहमान अपने इंस्टाग्राम पर तालिबान के कई पोस्ट डाले थे. जिसके बाद उसे खुद इंस्ट्राग्राम पर पाकिस्तानी ISI ने रिक्रूट कर लिया. सूत्रों के मुताबिक कुछ पैसा भी हवाला के जरिए अब्दुल रहमान को इस दौरान मिला था. जिसकी मनी ट्रेल की जांच के लिए अब्दुल रहमान से कड़ी पूछताछ जारी है.
न्यूज18 इंडिया ने पाया कि अपने इंस्ट्राग्राम पेज पर डाले गए पोस्ट के वीडियो में अब्दुल रहमान लोगों को मुजाहिद बनाने की बात कर रहा है. अपने दूसरे वीडियो में अब्दुल रहमान ये कहते सुना जा रहा है कि अगर मरना पड़े तो दो- चार को लेकर मरना. एक तीसरे वीडियो में वो कह रहा कि मेरी एक जमात हिंदुस्तान में जिहाद करेंगी. एक और वीडियो में वो कह रहा कि मोमिनों हथियार लेकर निकला करो. इस मामले में सेंट्रल एजेसिया फरीदाबाद में अब्दुल रहमान से पूछताछ कर रही हैं.
अदालत ने अब्दुल रहमान को 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. सुरक्षा एजेंसियों को उसकी भनक न लगे इसलिए खुद के सोशल मीडिया पेज पर अपना फोटो लगाकर अब्दुल रहमान ने चेहरे को ब्लर कर रखा था. संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को फरीदाबाद की कोर्ट में पेश किया गया. फरीदाबाद में हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार आरोपी को अदालत में 10 दिन का रिमांड मंजूर किया गया. पलवल एसटीएफ ने अदालत से आरोपी का रिमांड मांगा था. गुजरात एटीएस और पलवल एसटीएफ मिलकर आरोपी से पूछताछ करेंगे.
New Delhi,Delhi
March 04, 2025, 18:53 IST
