किसने खोला हिमानी मर्डर केस का पूरा चिट्ठा, BA के बाद बने DSP, फिर IPS

Last Updated:
Himani Narwal Murder Case, IPS Story: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का खुलासा एडीजीपी के.के. राव ने किया. के.के. राव ने कई गैंगस्टरों का सफाया किया और गुरुग्राम में पुलिस आयुक्त रहे. आइ…और पढ़ें

Himani Murder Case, IPS KK Rao: आईपीएस केके राव ने किया हिमानी मर्डर केस का खुलासा.
हाइलाइट्स
- हिमानी नरवाल हत्याकांड का खुलासा एडीजीपी के.के. राव ने किया.
- के.के. राव ने कई गैंगस्टरों का सफाया किया.
- के.के. राव हरियाणा पुलिस में एडीजीपी रैंक के अधिकारी हैं.
Himani Narwal murder case, Haryana ADGP KK Rao: हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल के हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने इस मामले की पूरी कहानी उजागर कर दी. इस पूरे मामले की छानबीन के लिए कुल 16 एसआईटी टीमों का गठन किया गया था. बाद में एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी ने इस मामले की परत-दर-परत सभी जानकारी मीडिया के सामने रख दी. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि हिमानी नरवाल के मर्डर की पूरी कहानी बताने वाले ये आईपीएस अधिकारी कौन हैं?
ADGP IPS KK Rao Story: हरियाणा के रोहतक की रहने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की लाश बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिलने से सनसनी मच गई. इस घटना ने पुलिस महकमे के भी कान खड़े कर दिए. यह घटना देशभर में चर्चा का विषय बन गई. रोहतक पुलिस ने भी आनन-फानन में कई टीमें बनाई और इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी से लेकर इसकी परत-दर-परत सबके सामने उजागर कर दिया. जिस पुलिस अधिकारी ने हिमानी नरवाल की हत्या की पूरी कहानी बताई, उनका नाम के.के. राव है. वह हरियाणा पुलिस में एडीजीपी रैंक के अधिकारी हैं और वर्तमान में रोहतक रेंज में तैनात हैं. के.के. राव का पूरा नाम कृष्ण कुमार राव है. उनकी कहानी भी काफी दिलचस्प है.
IPS KK Rao Haryana: भिवानी के रहने वाले हैं के.के. राव
आईपीएस के.के. राव भिवानी जिले के दिनौद गांव के रहने वाले हैं. उनका जन्म 2 अगस्त 1970 को हुआ था. बीए पास करने के बाद के.के. राव ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की और उनका चयन हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर हुआ. वर्ष 1996 में वह डीएसपी बन गए। ट्रेनिंग के दौरान वह गुरुग्राम में पटौदी थाने के एसएचओ भी रहे. हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2001 को उनका प्रमोशन आईपीएस के पद पर हो गया, जिसके बाद उन्होंने हरियाणा के अलग-अलग जिलों में सेवा दी.
IPS KK Rao Haryana Police: गैंग और गैंगस्टर के काल हैं राव
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी के.के. राव की कार्यशैली हमेशा चर्चा का विषय रही है. उन्हें गैंग और गैंगस्टर का काल माना जाता है. उन्होंने कई एनकाउंटर किए। गुरुग्राम में तैनाती के दौरान उन्होंने कई गैंग का सफाया किया. जून 2018 में के.के. राव को गुरुग्राम पुलिस आयुक्त बनाया गया. यहां पर उन्होंने पुलिस वेलफेयर के कई महत्वपूर्ण काम किए, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को वीकली ऑफ देना भी शामिल था. बाद में के.के. राव का ट्रांसफर गुरुग्राम से स्पेशल टास्क फोर्स के आईजी के रूप में किया गया. इसके बाद उन्हें फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया.
गैंगस्टर की संपत्ति पर बनवा दी चौकी
जब के.के. राव एसटीएफ के आईजी बने तो उन्होंने गुरुग्राम के गैंगस्टरों पर जमकर शिकंजा कसा. एक गैंगस्टर सूबे गुर्जर की संपत्ति पर उन्होंने एसटीएफ की चौकी तक बनवा दी. इसके अलावा, वर्ष 2018 में बदमाश भंवर सिंह का एनकाउंटर भी उनके कार्यकाल में हुआ. यही नहीं, एक अन्य गैंगस्टर कौशल को दुबई से वापस भारत लाने में भी उनकी अहम भूमिका रही. अब बतौर एडीजीपी उन्होंने हिमानी नरवाल हत्याकांड का न केवल खुलासा किया बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार किया.
March 03, 2025, 17:58 IST
