दामाद ने ससुर के फोन पर किया व्हाट्सऐप मैसेज, पलभर में उजड़ गई बेटी की जिंदगी

Last Updated:
Triple Talaq via WhatsApp: तीन तलाक को सालों पहले गैरकानूनी करार दे दिया गया है. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. हद तो तब हो जाती है, जब फोन कॉल या मैसेज के जरिये तीन तलाक दे दिया जाता है.

केरल में व्हाट्सऐप मैसेज के मध्यम से तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. (फाइल फोटो/PTI)
कासरगोड (केरल). मुस्लिम महिलाओं के हित में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने तीन तलाक को गैरकानूनी करार दिया था. इसे रोकने के लिए कानूनी प्रावधान भी किया गया. ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाती है. इन सबके बावजूद तीन तलाक के मामले सामने आते रहते हैं. दिक्कत तब और बढ़ जाती है, जब फोन कॉल या सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिये तीन तलाक दे दिया जाता है. केरल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. UAE में काम करने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को WhatsApp पर मैसेज भेजकर उन्हें तीन तलाक दे दिया. इस मामल में अब जाकर पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई है.
जानकारी के अनुसार, तीन तलाक देने का यह मामला केरल के कासरगोड का है. WhatsApp मैसेज भेजकर पत्नी को तीन तलाक देने के मामले में आरोपी पति के खिलाफ रविवार 2 मार्च 2025 को केस दर्ज किया गया है. शख्स ने तीन तलाक देकर पत्नी से रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया. आरोपी की पहचान अब्दुल रज्जाक के तौर पर की गई है. वह मूल रूप से नेल्लिकट्टा का रहने वाला है. अब्दुल के खिलाफ होसबर्ग पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
WhatsApp वॉयस मैसेज से तीन तलाक
पीड़ित 21 साल की महिला जिले के कल्लूरवि की रहने वाली हैं. उन्होंने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति अब्दुल ने 21 फरवरी 2025 को कथित तौर पर WhatsApp पर वॉयस मैसेज भेजा और तीन तलाक देकर संबध तोड़ लिया. अब्दुल ने यह मैसेज अपने ससुर और पीड़िता के पिता के मोबाइल फोन पर भेजा था. आरोप है कि आरोपी अब्दुल ने UAE से यह मैसेज भेजा था. वह खाड़ी देश में कमाई करने के लिए गया है. पीड़ित महिला ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए परेशान करने और दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.
अब्दुल्ल रज्जाक पर गंभीर आरोप
पीड़ित महिला के पिता ने भी दामाद अब्दुल रज्जाक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अब्दुल ने उनकी बेटी से 12 लाख रुपये की ठगी भी की है. पीड़िता को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला के परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि महिला के पति और उनके परिजनों के खिलाफ जांच की जा रही है.
Kasaragod,Kerala
March 02, 2025, 19:55 IST
