Info Tech

4GB रैम वाला लेनोवो का सस्‍ता टैबलेट लॉन्‍च, भारत में भी बिकेगा! जानें फीचर्स

टैबलेट कैटिगरी में लेनोवो (Lenovo) काफी पॉपुलर है और यूजर्स को हर प्राइस रेंज में प्रोडक्‍ट ऑफर कर रही है। कुछ दिनों पहले उसने एक बजट टैबलेट (Lenovo Tab) लॉन्‍च किया था। अब इसे कई और मार्केट्स में ले आया गया है। कंपनी ने टैब के प्राइस और फीचर्स से भी पर्दा हटाया है। Lenovo Tab में 10.1 इंच का TFT डिस्‍प्‍ले फुल एचडी रेजॉलूशन के साथ मिलता है। 4GB रैम दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता  है और ब्‍लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।  
 

Lenovo Tab Price 

गिजमोचाइना के अनुसार, Lenovo Tab को 159 अमेरिकी डॉलर (लगभग 13,763 रुपये) में लाया गया है। इसे चीन के अलावा उत्तर और दक्षिणी अमेरिका के देशों में खरीदा जा सकेगा। कंपनी अर्जेंटीना में वाई-फाई मॉडल भी बेचेगी। एशियाई देशों में ताइवान, सिंगापुर, वियतनाम आद‍ि में लिया जा सकेगा। भारत में भी इसकी उपलब्‍धता होी। हालांकि टैब कब से किस कीमत में भारत में आएगा, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है।   
 

Lenovo Tab Specifications 

Lenovo Tab में 10.1 इंच का TFT LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है। उसका रेजॉलूशन 1920 x 1200 पिक्‍सल्‍स है। टैब में 400 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है। हालांकि रिफ्रेश रेट 60 हर्त्‍ज ही है। जाहिर तौर पर बजट में कंपनी सबकुछ तो नहीं दे सकती। 

Lenovo Tab में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ 4 जीबी रैम है। इंटरनल स्‍टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। एसडी कार्ड लगाकर स्‍टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। 

Lenovo Tab में 8 मेगापिक्‍सल का बैक और 5 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें डॉल्‍बी एटमॉस की ट्यूनिंग वाले डुअल स्‍पीकर्स दिए गए हैं। 3.5mm का हेडफोन जैक भी लगाया जा सकता है। 

बैटरी के मामले में Lenovo Tab थोड़ा मायूस कर सकता है। यह 5100 एमएएच की बैटरी से पैक है, जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। सिर्फ 7.5mm पतला है और IP52 रेटिंग को सपोर्ट करता है, जिसका मतलब है कि धूल और पानी से यह कुछ हद तक बचा रह सकता है। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers