Trending

मौरिजियो कॉर्बी ने खोला राज, बताया दिमाग में कैसे आते हैं आइडिया

Last Updated:

Maurizio Corbi: मौरिजियो कॉर्बी ने छात्रों से कहा कि डिजाइन बनाना सिर्फ रेखाओं को खींचना नहीं है बल्कि अपनी भावना को कागज पर उकेरना है. डिजाइन बनाते समय आप वर्तमान को समझते हुए भविष्य का निर्माण करते हैं, इसलिए…और पढ़ें

X

मौरिजियो

मौरिजियो कॉर्बी ने खोले कारों के डिजाइन के राज.

देहरादून. दुनिया के मशहूर कार डिजाइनर मौरिजियो कॉर्बी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यूपीईएस स्कूल ऑफ डिजाइन में छात्रों को अपने अनुभवों से प्रेरित किया. फेरारी जैसे ब्रांड के लिए आइकॉनिक मॉडल्स डिजाइन कर चुके कॉर्बी ने छात्रों के साथ स्केचिंग सत्र और डिजाइन वर्कशॉप आयोजित की. उनकी इस विजिट ने युवा डिजाइनरों को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री की बारीकियों को करीब से समझने का मौका दिया. कार डिजाइनर मौरिजियो कॉर्बी ने कहा कि भारतीय डिजाइनर समस्या सुलझाने में बेहतरीन हैं लेकिन उन्हें अपने काम में कलात्मकता और भावनाओं को जोड़ने की जरूरत है. सच्चा डिजाइन वही है, जो दिल को छू जाए.

इस दौरान छात्रों को लाइव स्केचिंग, कॉन्सेप्ट बिल्डिंग और डिजाइन को गहराई से सीखने का मौका मिला. कॉर्बी ने कहा कि कैसे जेनरेटिव एआई और 3D प्रिंटिंग जैसी तकनीकें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बदल रही हैं. उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे तकनीक के साथ-साथ सौंदर्य और कहानी कहने की कला को अपनाएं. उन्होंने कहा कि किसी डिजाइन को तैयार करने के लिए आपको भावनात्मक रूप से मजबूत होना पड़ता है. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आप एक बेहतर डिजाइनर नहीं बन सकते हैं. कार्बी को अपने बीच देख छात्र भी इस अनुभव से खासे उत्साहित नजर आए.

मौरिजियो कॉर्बी ने दी जीवन भर की सीख
बी. डिजाइन के तीसरे वर्ष के छात्र पार्थ वीर ने कहा कि फेरारी डिजाइन करने वाले व्यक्ति से सीखना मेरे लिए जीवन भर की सीख है. उनकी सलाह ने मुझे अपनी सोच को और नए तरीकों को समझने में मदद की. एक अन्य छात्र श्रेय विश्वकर्मा ने कहा कि उन्होंने (मौरिजियो कॉर्बी) हमें सिखाया कि कैसे डिजाइन के जरिए अपनी बात कही जा सकती है. यह मेरे लिए एक नया दृष्टिकोण था. गौरतलब है कि यूपीईएस का डिजाइन स्कूल छात्रों को वैश्विक अनुभव और इंडस्ट्री पार्टनरशिप के जरिए सशक्त बना रहा है.

डिजाइन सोचने और महसूस करने की कला
मौरिजियो कॉर्बी के इस दौरे ने साबित कर दिया कि डिजाइन सिर्फ ड्रॉइंग नहीं बल्कि सोचने और महसूस करने की कला है. कॉर्बी ने कहा कि डिजाइन बनाना सिर्फ रेखाओं को खींचना नहीं है बल्कि अपनी भावना को कागज पर उकेरना है. डिजाइन बनाते समय आप वर्तमान को समझते हुए भविष्य का निर्माण करते हैं, इसलिए इसके लिए आपकी दूर की सोच बेहद मजबूत होनी चाहिए. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इस तरह के कलात्मक कार्यों के लिए बहुत जगह है. फेरारी जैसे ब्रांड की कार के डिजाइन तैयार करना मेरे लिए भी चुनौती थी लेकिन लोगों ने उसे बेहद पसंद किया है. बता दें कि मौरिजियो कॉर्बी ने फेरारी F355, 456, 550 और कैलिफोर्निया जैसी आइकॉनिक कारों को डिजाइन किया है.

homeuttarakhand

मौरिजियो कॉर्बी ने खोला राज, बताया दिमाग में कैसे आते हैं आइडिया

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन