भोपाल में चांद दिखा, दिखने लगी रमजान की रौनक, जानें सहरी इफ्तार का समय

Last Updated:
Ramadan 2025 : भारत में 2 मार्च से रमजान की शुरुआत होगी. भोपाल के इमाम शाहिद खान ने बताया कि चांद दिखने के साथ ही रमजान का महीना शुरू हो जाएगा. रमजान में मुस्लिम रोजा रखते हैं और तरावी नमाज अदा करते हैं.

चांद दिखने के साथ ही देशभर में रमजान का महीना शुरू हो जाता है.
हाइलाइट्स
- भोपाल में 1 मार्च को चांद दिखने से रमजान शुरू होगा.
- 2 मार्च से रोजे और तरावी नमाज शुरू होंगे.
- सहरी 5:25 AM और इफ्तार 6:23 PM पर होगा.
भोपाल. 1 मार्च को दुनियाभर के साथ ही भारत में भी चांद दिखते ही रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो जाएगी. बता दें, रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौंवा महीना होता है, जिसका बेहद खास महत्व माना जाता है. रमजान का महीने शुरू होते ही मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय खुदा की इबादत में बिताते हैं. सऊदी अरब में शुक्रवार को रमजान का चांद आज दिख गया है. वहीं आज भारत में 1 मार्च को चांद दिखने के साथ ही कल 2 मार्च से रमजान महीने की शुरुआत हो जाएगी.
लोकल 18 से बात करते हुए भोपाल के बाणगंगा क्षेत्र की मस्जिद के इमाम शाहिद खान ने बताया कि आज चांद देखने के साथ ही माहे रमजान का महीना शुरू हो जाएगा. चांद दिखने के साथ ही देश भर की तमाम मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है. इस नमाज को तरावी कहा जाता है, जिसमें मुसलमानों की धार्मिक किताब कुरान-ए-शरीफ को पढ़ा जाता है. बता दें, यह विशेष नमाज सिर्फ रमजान के महीने में ही पढ़ी जाती है.
कल से शुरू होंगे रोजे
शाहिद खान ने बताया कि आज चांद दिखने के साथ ही कल से रमजान के रोजे शुरू हो जाएंगे. अगले एक माह तक रोज जारी रहेंगे जिसमें कुरान-ए-शरीफ के अनुसार, शैतान को कैद किया जाता है. साथ ही रोजे रखने वाले व्यक्ति को खुद सभी तरह के बुरे काम करने से रोकता है.
जानें सेहरी और इफ्तार का समय
यदि 1 मार्च से रमजान की शुरूआत होती है तो सहरी 2 मार्च की सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर की जाएगी और इफ्तार शाम 6 बजकर 23 मिनट पर किया जाएगा. यदि इसकी शुरुआत 02 मार्च से होती है, तो सहरी सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर की जाएगी. साथ ही इफ्तार शाम 6 बजकर 24 मिनट पर होगा.
रोजा टूटने पर क्या करें
शाहिद ने बताया कि यदि आपका रोजा टूट जाता है तो खुदा की नजर में यह एक बहुत बड़ा पाप होता है. इसे एक बहुत बड़ा गुनाह माना जाता है. हालांकि यदि रोजे के दौरान आपकी तबीयत बिगड़ जाती है तो ऐसे में आप रोजा तोड़कर भोजन व दवाई का सेवन कर सकते हैं.
Bhopal,Madhya Pradesh
March 01, 2025, 21:12 IST
