Chhattisgarh 12th Board Exam: बहुत आसान था पेपर, कोई बोला छूट गए प्रश्न

Last Updated:
Chhattisgarh 12th Board Exam: छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा आज से शुरू हुई. सरगुजा में 8044 छात्रों ने हिंदी का पेपर दिया. छात्रों ने पेपर को सरल बताया. 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी.

12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों की प्रतिक्रिया
हाइलाइट्स
- छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा आज से शुरू हुई.
- छात्रों ने हिंदी पेपर को सरल बताया.
- 3 मार्च से 10वीं कक्षा की परीक्षा शुरू होगी.
अम्बिकापुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा 2025 आज से शुरू हो गई है ऐसे में आज छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हायर सेकेंडरी स्कूल 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने हिंदी का पेपर दे दिया है. सरगुजा जिले में कुल 8044 परीक्षार्थी इस बार 12वीं कक्षा में अध्ययनरत थे ऐसे में सरगुजा जिले में कुल 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं,
आज जब सरगुजा में बोर्ड परीक्षा शुरू हुई तो लोकल 18 की टीम ने 12वीं के परीक्षार्थियों से हिंदी पेपर को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि हमने तैयारी खूब की थी लेकिन पेपर बहुत सरल था, आज का पहला पेपर अच्छा गया है. तो कई बच्चों ने हिंदी पेपर को लेकर कहा कि पेपर मीडियम था न ज्यादा कठिन न ज्यादा सरल सिलेबस के मुताबिक प्रश्न पूछे गए जैसा हमने पढ़ा था कुछ प्रश्न पूछे गए तो कुछ नहीं पूछे गए ओवरऑल आज के पेपर की बात करें तो ठीक ही रहा. हमने बढ़िया तैयारियां की थी उस हिसाब से प्रश्न भी ज्यादा घुमावदार नहीं थे अगले पेपर के लिए कठोर परिश्रम करेंगे ताकि पेपर बढ़िया रहे. वहीं आज के हिंदी पेपर को लेकर एक परीक्षार्थी ने कहा कि ओवरऑल 80 मार्क्स में 60 प्लस नंबर आ जाएंगे.
मिली जुली मिली प्रतिक्रिया
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले एक परीक्षार्थी ने कहा कि पेपर मीडियम होने की वजह से कुछ प्रश्न छूट गए, तो कहीं लिखने का समय खत्म हो गया, किसी ने कहा पेपर सरल था तो किसी ने कहा पेपर मीडियम था. कुल मिलाकर बात करें तो आज के इस हिंदी पेपर में कुछ घुमावदार प्रश्न पूछे गए जिसकी वजह से बच्चे थोड़ी चिंता में रहे. उन्होंने ऐसा नहीं बोला लेकिन चेहरे पर इसकी सिकन झलकी. हालांकि, पढ़ने वाले बच्चों ने कहा कि पेपर अच्छा गया अगले पेपर को लेकर अब तैयारियां करेंगे जिससे की अच्छे मार्क्स आ सके.
3 मार्च से 10 कक्षा के पेपर
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया था जिससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसलिए पुलिस बल भी परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात था. आज का पेपर सुबह 9 बजे से 12/15 बजे तक चला, इसी के साथ छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है 3 मार्च से 10 कक्षा के पेपर भी शुरू हो जाएंगे.
Ambikapur,Surguja,Chhattisgarh
March 01, 2025, 19:10 IST
