ताजमहल घूमते फिरते थे कपल, अचानक अजीब जिद पर अड़ गई युवती, सबकुछ हो गया तबाह

Last Updated:
Agra News: आगरा में एक प्रेमी जोड़ा अक्सर ताजमहल घूमने जाया करता था. दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ गया कि उन्होंने शादी करने का फैसला किया. उससे पहले प्रेमिका अजीब जिद पर अड़ गई.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. (सांकेतिक तस्वीर AI)
हाइलाइट्स
- प्रेमिका की जिद से प्रेमी ने जानलेवा कदम उठाया.
- प्रेमी ने वीडियो में प्रेमिका पर लगाए गंभीर आरोप.
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में एक प्रेमी जोड़ा अक्सर ताजमहल घूमने फिरने जाया करता था. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई थी. उन्होंने साथ जीने मरने की कसमें खाईं. प्यार परवान चढ़ते ही शादी के लिए भी तैयार हो गए. इसी बीच युवती अजीब जिद पर अड़ गई. उसकी बात सुन युवक ने बहुत कोशिश की, लेकिन उसकी जिद पूरी न कर सका और चंद दिनों में ही सबकुछ बर्बाद हो गया. कुछ दिनों बाद युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिससे पुलिस भी हैरान रह गई.
आगरा में अब अपनी प्रेमिका से परेशान होकर एक प्रेमी ने खुद मौत के गले लगा लिया. जान देने से पहले का वीडियो बना कर प्रेमी के सोशल मीडिया पर वायरल किया, उसने अपनी प्रेमिका की वजह से जानलेवा कदम उठाने का आरोप लगाया. साथ ही मृतक प्रेमी ने आरोप लगाया है कि उसकी ने प्रेमिका ने शादी करने के नाम पर उससे 7 साथ लाख रुपए भी हड़प लिए. बता दें कि, TCS कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर रहे मानव शर्मा की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि आगरा से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है.
आगरा के अछनेरा का रहने वाला जितेन्द्र एक प्राइवेट कंपनी के नौकरी करता था. मृतक जितेंद्र के पिता ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र के प्रेम संबंध एत्मादपुर की रहने वाली एक लड़की से थे. बीते 16 फरवरी को जितेंद्र ने जानलेवा कदम उठा लिया. परिजनों ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी थी, और जितेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया था. अब जितेंद्र की मौत से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जितेंद्र ने जानलेवा कदम उठाने से पहले एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसमें जितेंद्र बोल रहा है कि उसकी मौत की जिम्मेदार उसकी प्रेमिका है.
प्रेमिका के भाई और पिता दोनों आर्मी में है. प्रेमिका से जब शादी करने के लिए कहा तो उसने 10 लाख रुपए की फरमाइश की. जितेंद्र ने 7 लाख रुपए दे दिए, जब शादी नहीं करी तो उसने अपने पैसे वापस मांगे, जिसके बाद उसके पिता और भाई ने जान से मारने की धमकी दे डाली. वायरल वीडियो के माध्यम से जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि लंबे समय से प्रेमिका, उसके पिता और उसका भाई उसका उत्पीड़न कर रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई, अब पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और मृतक जितेंद्र के फोन की CDR सोशल मीडिया अकाउंट्स पर की गई पोस्ट की जांच पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि एक नोट भी जितेंद्र के घर से पुलिस को मिला है.
Agra,Agra,Uttar Pradesh
March 01, 2025, 13:59 IST
