13000 रुपये सस्ता मिल रहा OnePlus 12R, जानें कितना होगा फायदा

OnePlus 12R Price & Offers
OnePlus 12R का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 3,000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 29,999 रुपये हो जाएगी। यह फोन जुलाई, 2024 में 42,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिससे 13,000 रुपये खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के मामले में 27,350 रुपये छूट मिल सकती है। हालांकि, ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले स्मार्टफोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
OnePlus 12R Specifications
OnePlus 12R में 6.78 इंच की कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 2780×1264 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 1 पर काम करता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 256GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप के मामले में फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 100W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स में ड्यूल स्पीकर, एक आईआर ब्लास्टर, एनएफसी और एक आईपी65-रेटेड चेसिस शामिल हैं।
