राम मंदिर में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा, लोग बोले- धन्यवाद अयोध्या पुलिस

Last Updated:
Ayodhya News : राम मंदिर के गेट नंबर 3 पर में पुलिस ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान पुलिस के इंतजाम से सभी श्रद्धालु बेहद उत्साहित दिखे. श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रशासन ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं…और पढ़ें

पुष्प वर्षा
हाइलाइट्स
- अयोध्या पुलिस ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की.
- श्रद्धालुओं ने पुलिस की व्यवस्थाओं की तारीफ की.
- राम मंदिर के गेट नंबर 3 पर हुआ स्वागत.
अयोध्या: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान देश और दुनिया के भक्तों ने त्रिवेणी में स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया तो वहीं अयोध्या में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आमद जारी रही. 14 जनवरी से 26 फरवरी के बीच 45 दिन में अयोध्या में 2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं 1.26 रोड़ से ज्यादा लोगों ने रामलला के दरबार में माथा ठेका. आज अयोध्या पुलिस ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया. रामलला के दर्शन के उपरांत वीआईपी गेट नंबर 3 के निकट रामलला का दर्शन कर निकल रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर थाना राम जन्मभूमि के प्रभारी ने उनका स्वागत किया.
गौरतलब है कि राम जन्मभूमि के गेट नंबर तीन निकास द्वार पर श्रद्धालुओं पर पुलिस ने फूल बरसाया. श्रद्धालु पुष्प वर्षा से अभिभूत नजर आए. एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में आधिकारिक तौर पर महाकुंभ के समापन पर सेवा कर रहे थे वहीं अयोध्या में कुंभ से उमड़े आस्था के सैलाब योगी की पुलिस स्वागत कर रही है . श्रद्धालुओं ने कहा कि बहुत ही अच्छी व्यवस्थाएं थी और इस दौरान हमें ऐसी व्यवस्थाएं दी गई कि हमारा मन खुश हो गया. फिर चाहे वह प्रयागराज हो या अयोध्या हो, बहुत ही अच्छी व्यवस्था थी और उससे भी ज्यादा पुलिस की व्यवस्था. पुलिस बहुत सुलभ और सौम्य तरीके से पेश आई.
श्रद्धालुओं ने की पुलिस की तारीफ
रामनगरी में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को देखते हुए श्रद्धालु बेहद उत्साहित दिखे. अयोध्या पुलिस को धन्यवाद दिया.अयोध्या पुलिस भारी भीड़ के बावजूद श्रद्धालुओं की मदद कर रही है. अयोध्या पुलिस ने राम मंदिर के गेट नंबर 3 पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया. इस दौरान महाकुंभ से वापस लौटे श्रद्धालुओं ने प्रशासन की प्रशंसा की और कहा कि बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं.
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
March 01, 2025, 11:53 IST
