चमोली में सेना बचाई 47 की जान, 8 लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग

Live now
Last Updated:
Chamoli Glacier Burst Live Update: उत्तराखंड में के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद 57 मजदूर बर्फबारी में फंस गए थे. उनकी जान बचाने के लिए आईटीबीपी के जवानों सहित एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.

उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के आसार.
देहरादूनः उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के हादसे के बाद से लगातार ऑपरेशन जारी है. यहां एनडीआरएफ समेत सेना के जवान तैनात हैं. घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फ़ोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया.
यहां बीते दिन भारी बर्फबारी के बाद आज (1 मार्च) को भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में भारी बारिश सहित बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. शुक्रवार को ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी देखने को मिली. इसी बीच बद्रीनाथ धाम में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
चमोली के बद्रीनाथ धाम में शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे ग्लेशियर टूटने की घटना प्रशासन को मिली जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर रेस्क्यू के लिए आईटीबीपी आर्मी और बीआरओ से मदद मांगी. आइटीबीपी आर्मी की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची जिसके बाद ग्लेशियर के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कड़ी मशक्कत की गई. दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास लगभग 10 से अधिक मजदूरों को एवलांच के अंदर से बाहर निकल गया, जिनको निकट आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
Uttarakhand Weather Today Live Update: 14 मजदूरों की सेना बचाई जान
भारतीय सेना ने रात भर अथक प्रयासों के बाद माणा हिमस्खलन स्थल से 14 और मजदूरों को बचाया गया. जिनमें से एक की हालत गंभीर है. बचाए गए कर्मियों को चिकित्सा सहायता और आगे के उपचार के लिए माना आर्मी कैंप लाया गया है. अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Uttarakhand Weather Today Live Update: 48 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप्प, हाईवे बंद
उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे पर बर्फबारी और भूस्खलन से डबरानी के आगे हाई बंद किया गया. बीआरओ के मजदूर और मशीन हाइवे खोलने के लिए रवाना हो चुके हैं. हर्षिल घाटी के चार ग्रामीण मोटर मार्ग भी बन्द हैं. हर्षिल घाटी में विधुत आपूर्ति 48 घण्टे से ठप्प पड़ी हुई है.
Uttarakhand Weather Today Live Update: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बद्रीनाथ और जोशीमठ दौरा
चमोलीः उत्तराखंड में मौसम सामान्य होने पर CM धामी खुद माणा में चल रहे सर्च ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचेंगे. माणा के पास चल रहे सर्च ऑपरेशन का जायजा लेंगे. घायल 33 मजदूरों का हाल-चाल जानेंगे मुख्यमंत्री. आईटीबीपी 23 बटालियन देहरादून माणा में 33 मजदूरों का इलाज चल रहा है.
Uttarakhand Weather Today Live Update: हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ धाम जाएगी एनडीआरएफ
चमोली बद्रीनाथ माणा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ग्लेशियर में फंसे 22 लोगों को निकालने का सर्च ऑपरेशन शुरू होगा. हेलीकॉप्टर से एनडीआरएफ की टीम बद्रीनाथ धाम जाएगी. 57 में से 33 लोगों को अभी तक सुरक्षित निकाला गया है. 22 मजदूरों अभी भी ग्लेशियर के अंदर फंसे हैं. शुक्रवार सुबह ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ था.
Uttarakhand Weather Today Live Update: हिमाचल प्रदेश समेत अन्य इलाकों के मजदूर फंसे
उत्तरखंड के चमोली जिले के मांणा गांव में बर्फबारी में फंस मजदूरों की सूची सामने आई. न्यूज18 के पास 55 मजदूरों की सूची है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, जम्मू ,पंजाब, के रहने वाले हैं अधिकांश मजदूर हैं. मजदूर और अधिकारी सीमावर्ती इलाकों में बर्फ हटाने के काम में तैनात थे.
Uttarakhand Weather Today Live Update: माणा गांव में ‘ऑपरेशन जिंदगी’
उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के पास माणा गांव में बर्फबारी में फंसे लोगों को बचाया जा रहा है. यहां आईटीबीपी के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. शनिवार को 57 मजदूर बर्फबारी के कारण फंस गए थे, जिनमें से अब तक 33 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. तो वहीं, अन्य को बचाने की कवायद जारी है.
Dehradun,Uttarakhand
March 01, 2025, 07:35 IST
