व्हाइट हाउस से तुरंत निकलो… नोकझोंक के बाद ज़ेलेंस्की पर भड़क गए ट्रंप

Last Updated:
Zelensky Trump News: वोलोडिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ओवल ऑफिस में बात उस वक्त बिगड़ गई, जब दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर स्वार्ती होने का आरोप लगाया. रूस के साथ संघर्षविराम की उम्मीद में अमेरिका पहुंच…और पढ़ें

व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की. (पीटीआई)
हाइलाइट्स
- ट्रंप और ज़ेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में नोकझोंक हुई.
- ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को व्हाइट हाउस छोड़ने को कहा.
- संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और भाषण रद्द किए गए.
वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की में शुक्रवार को बात इस हद तक बगड़ गई कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को तुरंत व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कह दिया गया. व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच नोकझोंक हुई, जिसके बाद यह माना जा रहा है कि कीव को अब रूस के खिलाफ जंग में अमेरिकी मदद शायद ना मिले. अमेरिकी समर्थन के लिए जरूरी थैंक्स नहीं करने के लिए ज़ेलेंस्की की आलोचना करते हुए ट्रंप और उनके उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी आवाज़ बुलंद. उन्होंने जेलेंस्की पर रूस के साथ शांति समझौते के रास्ते में खड़े होने का भी आरोप लगाया.
बैठक के बाद क्या हुआ: व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि बातचीत के बाद दोनों नेता अलग-अलग कमरों में चले गए और ट्रंप ने यूक्रेनियों को बाहर जाने के लिए कहा. यूक्रेनियों ने इसका विरोध किया क्योंकि वे बातचीत जारी रखना चाहते थे. लेकिन व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें मना कर दिया गया और वहां से जाने के लिए कहा गया. माहौल को देखते हुए दोनों शीर्ष नेताओं के लिए एक तय संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया गया और यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिकी पहुंच के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही ज़ेलेंस्की अपनी काली एसयूवी में चले गए.
ज़ेलेंस्की ने हडसन इंस्टीट्यूट में भाषण रद्द किया
सीएनएन की जेनिफर हैंसलर से हडसन इंस्टीट्यूट ने पुष्टि की है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार दोपहर हडसन थिंक टैंक में होने वाला अपना भाषण रद्द कर दिया है. यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और ज़ेलेंस्की के बीच एक बैठक के बाद उठाया गया है, जो ओवल ऑफिस में एक शोरगुल में बदल गई थी, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेन के नेता को फटकार लगाई थी और सवाल किया था कि क्या ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी समर्थन के लिए जरूरी आभार दिखाया है.
March 01, 2025, 04:04 IST
