वृश्चिक राशि वालों के लिए आज होगा खास, अपमान और कष्ट के बीच छिपा बड़ा उलटफेर

Last Updated:
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनिवार के दिन कार्य सिद्धि का योग सुबह 7:46 बजे के बाद पूरे दिन बन रहा है, जिसमें किसी प्रकार की कार्यों की सिद्धियां होगी. लेकिन शारीरिक कष्ट और आलस्यता के कारण अनिद्रा भी देगी और…और पढ़ें

वृश्चिक राशिफल
हाइलाइट्स
- वृश्चिक राशि के लिए कार्य सिद्धि का योग सुबह 7:46 बजे के बाद बनेगा.
- शारीरिक कष्ट और आलस्यता के कारण अनिद्रा हो सकती है.
- हनुमत उपासना और काला वस्त्र धारण करने से कष्ट दूर होंगे.
दरभंगा:- आज 1 मार्च 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं. उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2025 दिन शनिवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह खासकर सभी कार्यों का सिद्धि कारक योग बन रहा है.
लेकिन सुबह 7:46 बजे के बाद अनुकूलता की प्राप्ति होगी. उससे पहले रोग से ग्रसित रहा करेंगे और वृश्चिक राशि के जातकों का मानहानि और अपमानित भी होना पड़ेगा. अपजस कारक भी योग बन रहा है . अस्थमास्ट मंगल होने के कारण शारीरिक कष्ट कारक योग बन रहा है.
शत्रु वृद्धि कारक योग
यह वर्ष वृश्चिक राशि वालों के लिए आमतौर पर शुभप्रद नहीं रहा. बीच-बीच में समन करने से अनुकूलता की प्राप्ति होगी. पुत्र जन्य पारिवारिक जन्य सुख की प्राप्ति होगी. शनि चतुर्थ भाव में होने के कारण शत्रु वृद्धि कारक योग बन रहा है. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनिवार के दिन कार्य सिद्धि का योग सुबह 7:46 बजे के बाद पूरे दिन बन रहा है, जिसमें किसी प्रकार की कार्यों की सिद्धियां होगी. लेकिन शारीरिक कष्ट और आलस्यता के कारण अनिद्रा भी देगी और निद्रा अधिक भी देगी. इसलिए वृश्चिक राशि के जातकों को आज के दिन हनुमत उपासना, काला वस्त्र का धारण करना, वाल्मीकि कृति सुंदरकांड का पाठ करना, पीपल के वृक्ष में काला तिल, गुड़, जल मिश्रित कर अर्पण करना यह सब उपाय करने से सुखों की प्राप्ति होगी.
क्या करें उपाय?
रात्रि 9:00 बजे से 10:00 के बीच में दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना और दुर्गा जी के प्रसाद में बताशा और लॉन्ग अर्पण कर घी का दीपक जलाकर धुम्मन करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होंगे. अतः वृश्चिक राशि के जातकों को आज के दिन हनुमत उपासना, काला वस्त्र का धारण करना, वाल्मीकि कृति सुंदरकांड का पाठ करना , पीपल के वृक्ष में काला तिल, गुड़, जल मिश्रित कर अर्पण करना यह सब उपाय करने से सुखों की प्राप्ति होगी. गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए वृश्चिक राशि के जातकों को काला वर्ण का वस्त्र धारण करने से और हनुमत उपासना करने से सभी कष्ट को दूर होंगे.
Darbhanga,Bihar
March 01, 2025, 00:06 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
