ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली, बना डाला सबसे अधिक एक्स्ट्रा का रिकॉर्ड

Last Updated:
Afghanistan vs Australia Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मैच में 37 रन एक्स्ट्रा लुटा दिए. यह 26 साल में पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने किसी वनडे मुकाबले में इतने एक्स्ट्रा रन दिए हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला हुआ.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी ताकत से नहीं उतरी है. खासकर उसका पेस अटैक कमजोर नजर आ रहा है. इसका सबूत अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मैच में 37 रन एक्स्ट्रा लुटा दिए. यह 26 साल में पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने किसी वनडे मुकाबले में इतने एक्स्ट्रा रन दिए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ. अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए. उसकी ओर से सदीकुल्लाह अटल (85) और अजमतुल्लाह ओमरजई (67) ने अर्धशतक बनाए. टीम को तीसरा टॉप स्कोरर ‘मिस्टर एक्स्ट्रा’ के रूप में मिला. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को एक्स्ट्रा के तौर पर 37 रन गिफ्ट किए.
सचिन से 18 शतक और 2500 रन आगे… 300वां वनडे खेलने से पहले कोहली बने सबसे बड़े किंग
यह 1999 के बाद पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने इतने रन एक्स्ट्रा के तौर पर दिए हैं. वनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो बार 38-38 रन एक्स्ट्रा दिए हैं. उसने पहली बार 1989 में श्रीलंका के खिलाफ और फिर 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 38 रन एक्स्ट्रा दिए थे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श और मार्कस स्टॉयनिस के बिना उतरी है. ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड केन्या के नाम
चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरी बार किसी टीम ने इतने एक्स्ट्रा रन दिए हैं. केन्या ने 2004 में भारत के खिलाफ 42 रन एक्स्ट्रा दिए हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी का रिकॉर्ड है. इससे पहले श्रीलंका की टीम 2002 में नीदरलैंड के खिलाफ 38 रन एक्स्ट्रा लुटा चुकी थी. अब इस लिस्ट में 37 एक्स्ट्रा के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर आ गया है.
पाकिस्तान के नाम है विश्व रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक एक्स्ट्रा देने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. पाकिस्तान की टीम वनडे मैच में 59 रन एक्स्ट्रा के तौर पर लुटा चुकी है. वह भी एक नहीं, दो-दो बार. पाकिस्तान ने पहली बार 1989 में वेस्टइंडीज और दूसरी बार 1999 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 59 एक्स्ट्रा रन दिए थे.
Delhi,Delhi,Delhi
February 28, 2025, 18:57 IST
