महाकुंभ की ये तस्वीर देख हर हिंदू रोएगा, लोग बोले- कितना अजीब लग रहा है

Last Updated:
Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पुलिसवाले ने महाकुंभ का मेला क्षेत्र दिखाया है. लोगों ने जमकर कमेंट किया है.

महाकुंभ का वीडियो हुआ वायरल.
प्रयागराजः महाकुंभ का समापन हो चुका है. श्रद्धालु अपने घरों को लौट गए हैं. साधु-महात्मा भी अपने स्थान पर जा चुके हैं. मेले में दुकान लगाने वाले भी सामान समेटकर चले गए हैं. जिस जगह पर करोड़ों लोगों की भीड़ थी, वहां अब कोई नहीं है. इक्का-दुक्का लोग घाट किनारे दिख रहे हैं. मेले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसवाले भी अब धीरे-धीरे अपनी पोस्टिंग पर वापस जा रहे हैं. ऐसे में महाकुंभ मेला क्षेत्र अब वीरान लगने लगा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महाकुंभ सूनसान पड़ चुका है. लोग महाकुंभ से जुड़े वीडियो देखकर इमोशनल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो महाकुंभ क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो में मेला क्षेत्र पूरा सुनसान नजर आ रहा है. एकाध लोग कहीं-कहीं बैठे दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘सुनसान हुआ करोड़ों की भीड़ वाला महाकुंभ.’ इस वीडियो को cop_hariom नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 7 लाख 56 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं. वहीं लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
