MP Weather: एमपी में दिन में धूप तो रात में ठंडक, दो नए सिस्टम बढ़ाएंगे दिन-रात का पारा, जाने कैसा रहेगा मौसम

Last Updated:
मध्य प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. रात में ठंड बढ़ रही है जबकि दिन में तापमान सामान्य है. भोपाल में तापमान 14.4 डिग्री दर्ज हुआ. इंदौर में सबसे ज्यादा 17.8 डिग्री रहा.

गुरुवार को भोपाल सहित कई शहरों के रात के तापमान चढ़ता नजर आया.
भोपाल. मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. दिन के समय भले ही धूप निकलने के कारण ठंड नहीं पड़ रही हो, लेकिन रात में ठंड का दौर देखने को मिलेगा. वहीं शाम ढलने से लेकर सुबह तक मौसम में ठंडक बनी रह सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक रात के समय इसी प्रकार ठंड पड़ने की संभावना है. हालांकि दिन के अधिकतम तापमान में हल्की उछाल देखने को मिल सकती है. इसके पीछे की मुख्य वजह दो सिस्टम के सक्रिय होने से मौसम के प्रभावित करने की उम्मीद है.मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार, राजधानी भोपाल का गुरुवार रात का तापमान एक बार फिर चढ़ता नजर आया. यहां पारा बीते दिन की अपेक्षा 1.8 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. बुधवार को जहां पारा 12.6 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं गुरुवार को पारा 14.4 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं अन्य बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में सबसे ज्यादा 17.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में ऐसी ठंड नहीं पड़ती है. पिछले तीन दिन से रात का तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. आम तौर पर फरवरी के आखिरी हफ्ते में ऐसी ठंड नहीं पड़ती है. मगर 10 साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब रात का तापमान सामान्य से कम गया हो. मौसम विभाग का कहना है कि ठंड पड़ने की असल वजह मौसमी सिस्टम के प्रभाव के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी है. इसी के चलते उत्तर से सर्द हवा शहर को ठंडा कर रही है.मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. साथ ही अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है. दरअसल, मध्यप्रदेश में हल्की ठंड ने फिर से दस्तक दी है. इसके चलते पिछले 3 दिन से दिन और रात के पारा 2 से 5 डिग्री तक गिरा है. भोपाल में बुधवार को मौसम साफ रहा, जबकि पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही. भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री कम दर्ज हुआ.रात के तापमान में उतार-चढ़ाव जारीप्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी शहर की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 10.2 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा कल्याणपुर (शहडोल) में 10.3 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 11.2 डिग्री, उमरिया में 11.3 डिग्री और आंवरी (अशोकनगर) में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.शहर अधिकतम/न्यूनतम AQIभोपाल 32.8/14.4 148इंदौर 33.9/17.8 139जबलपुर 32/12.7 87ग्वालियर 34.1/15.7 140उज्जैन 33.5/14.8 103
Bhopal,Madhya Pradesh
February 28, 2025, 07:59 IST
MP Weather: एमपी में दिन में धूप तो रात में ठंडक, दो नए सिस्टम बढ़ाएंगे दिन-रात का पारा, जाने कैसा रहेगा मौसम
