Trending

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आज से, जान लें ड्रेस कोड सहित जरूरी गाइडलाइन

Last Updated:

CSIR UGC NET 2024 : सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आज से शुरू हो रही है. परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी गाइडलाइन जरूर पढ़ लें. इसमें ड्रेस कोड समेत तमाम जरूरी बातें शामिल हैं.

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आज से, जान लें ड्रेस कोड सहित जरूरी गाइडलाइन

CSIR UGC NET 2024 : सीएसआईआर नेट परीक्षा 2 मार्च तक होगी.

हाइलाइट्स

  • सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आज से शुरू.
  • परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी.
  • एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी साथ ले जाएं.

CSIR UGC NET 2024 : सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा आज से शुरू हो ही है. पहले दिन परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. दोनों शिफ्ट तीन-तीन घंटे की होगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षा देने जाने से पहले एनटीए की ओर से जारी गाइडलाइ जरूर पढ़ लें, ताकि परीक्षा में कोई दिक्कत न हो.

साथ लेकर जाएं ये डॉक्यूमेंट्स

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स भी लेकर जाना है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी या प्रिंट आउट जरूर लेकर जाना है इसके बिना एंट्री नहीं मिलेगी. एडटमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, वैलिड फोटो आईडी कार्ड (आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पैन कार्ड/राशन कार्ड) भी लेकर जाना है. दिव्यांग उम्मीदवारों को अपने साथ PwBD सर्टिफिकेट भी लेकर जाना है.

परीक्षा में इन चीजों पर है प्रतिबंध

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड रूल, टेबल लॉग, कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, पेजर या किसी अन्य प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लेकर जाना है.

परीक्षा से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगा गेट

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग के समय या उससे पहले पहुंचना है. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे. इसलिए परीक्षा केंद्र पर करीब एक घंटा पहले ही पहुंचें.

सीएआईआर नेट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में अभ्यर्थियों की ड्रेस सिंपल होनी चाहिए. गहने, कढ़ाई और बहुत सारे जेब वाले कपड़े पहनने से बचें क्योंकि ये सुरक्षा जांच प्रक्रिया को धीमा कर सकता है. इसके अलावा मोटे तलवे वाले जूते और बड़े बटन वाले कपड़े भी पहनने से बचना चाहिए.

homecareer

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आज से, जान लें ड्रेस कोड सहित जरूरी गाइडलाइन

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन