Trending

AUS vs AFG: डरा रही है वेदर रिपोर्ट, बारिश से धुला मैच तो किसे फायदा?

Last Updated:

Champions Trophy 2025 AFG vs AUS Pitch and weather report: क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया और टॉप टीमों के बीच तेजी से अपनी जगह बना रहा अफगानिस्तान शुक्रवार को जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपिय…और पढ़ें

AUS vs AFG: डरा रही है वेदर रिपोर्ट, बारिश से धुला मैच तो किसे फायदा?

AFG vs AUS: मुकाबले में बारिश का पूर्वानुमान है

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड को बाहर करने के बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मकसद ऑस्ट्रेलिया का गेम बिगाड़ने का होगा. 28 फरवरी को ग्रुप बी में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. भारतीय समयानुसार मुकाबाल दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

जीतकर सेमीफाइनल पहुंचेगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. हालांकि यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है. भले ही ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर बेहद मजबूत हो, लेकिन टीम अपने तीन मेन स्ट्राइक बॉलर्स मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बिना खेल रही है.

Champions Trophy: बच गई पाकिस्तान की इज्जत, बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, वरना बांग्लादेश भी पीट देती

AFG vs AUS pitch report
दो बार का पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 15 साल के अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब फिर से हासिल करना चाहेगा. टीम ने 2006 और 2009 में लगातार दो खिताब जीते, लेकिन 2013 और 2017 में फाइनल में पहुंचने में असफल रहा, जिसके बाद इस इवेंट को बंद कर दिया गया. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां खेले गए शुरुआती दो मैच हाई स्कोरिंग रहे. चारों पारियों में टीमों ने 300+ का स्कोर खड़ा किया. सपाट पिच होने के चलते जमकर रन बनते हैं.

IPL 2025: बनना चाहते थे टीम इंडिया का बैटिंग कोच, दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

AFG vs AUS weather report
इस मैच में बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. वेदर फोरकास्ट देखा जाए तो मौसम खराब रहने की उम्मीद है. रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पिछला मैच पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस मैच में भी यही आशंका है. सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाहौर में बारिश की संभावना 40-70 फीसदी के बीच रहेगी इसलिए अगर खेल होता भी है तो बारिश या गीली आउटफील्ड के कारण इसमें देरी हो सकती है. शाम के समय बारिश की संभावना करीब 50 फीसदी है. यदि खेल धुल जाता है तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, जबकि अफगानिस्तान को अपनी किस्मत जानने के लिए दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच का इंतजार करना होगा.

वो तीन कारण क्यों प्रेमानंद जी महाराज के भक्त बने विराट कोहली

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन में भी पहुंचा था अफगानिस्तान
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड पर आठ रन की यादगार जीत के बाद अफगानिस्तान के पास लगातार दूसरी बार किसी ग्लोबल इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है. टीम ने एक साल से भी कम समय पहले अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जंपा

अफगानिस्तान का स्क्वॉड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान

homecricket

AUS vs AFG: डरा रही है वेदर रिपोर्ट, बारिश से धुला मैच तो किसे फायदा?

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन