Trending

बर्फबारी से 3 NH सहित 211 रोड बंद, मनाली में एवलांच, लाहौल में स्कूल-कॉलेज बंद

Last Updated:

Manali Snowfall: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं. लेह मनाली हाईवे बंद है और प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

बर्फबारी से 3 NH सहित 211 रोड बंद, मनाली में एवलांच, लाहौल में स्कूल-कॉलेज बंद

लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद सफेद चादर बिछ गई है.

हाइलाइट्स

  • लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी से स्कूल-कॉलेज बंद.
  • लेह मनाली हाईवे बंद, लोगों को घरों में रहने की सलाह.
  • 26-28 फरवरी के बीच भारी बर्फबारी की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी.

शिमला. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में भारी बर्फबारी (Himachal Snowfall) हो रही है. दो दिन से लगातार घाटी में रुक रुक कर बर्फ गिर रही है और अब कई इलाकों में स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को डीसी (DC Lahaul Spiti) ने बंद करने के आदेश जारी किए हैं. मंगलवार और बुधवार के बाद गुरुवार को भी लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी है. उधर, शिमला (Shimla Rains) में गुरुवार को हल्की बारिश हुई है.

राज्य आपदा प्राधिकरण  ने बताया कि प्रदेश में बारिश–बर्फबारी से कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है और 3 एनएच समेत 211 सड़कें बंद हैं. साथ ही 159 ट्रांसफार्मर भी प्रभावित होने से कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है. पूरे लाहौल स्पीति का देश और दुनिया से संपर्क कट गया है.

जानकारी के अनुसार, मनाली के पास धुंधी में एलवांच आने की वजह से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया और मनाली के सोलांग वैली से आगे जाने की मंजूरी नहीं है. अब तक अटल टनल के साउथ और नार्थ पोर्टल में दो फीट हिमपात हो चुका है. उधर, घाटी में तीन से चार फीट तक बर्फबारी अब तक हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. उधर, मनाली की अटल टनल से पहले धुंधी के पास एलवांच आने से हाईवे बंद हो गया. धर्मशाला में बारिश के चलते गुरुवार को पुलिस भर्ती की प्रक्रिया रद्द हो गई और अब नौ मार्च को आवेदकों को बुलाया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को रोहतांग दर्रे में ढाई फीट के करीब बर्फबारी हुई. इसी तरह, लाहौल के कोकसर, सिस्सू, गोंदला, दारचा, योचे, छीका, रारीक, जिस्पा, गेमुर, स्टिंगरी, प्यूकर, केलंग, मुलिंग, नैन गाहर, गवाड़ी, चौखंग सहित मायड़ घाटी में भारी हिमपात देखने को मिल रहा है.  उधर, 19 फरवरी से लाहौल स्पीति के लिए एचआरटीसी की बस सेवा भी बर्फबारी के चलते बंद है.


source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन