जहां बस में 26 साल की लड़की से हुआ रेप, वहां का नजारा देख लोग सन्न

Last Updated:
पुणे के स्वारगेट एसटी स्टेशन पर 26 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. शिवसेना नेता वसंत मोरे ने बस में कंडोम, शराब की बोतलें मिलने का खुलासा किया. फडणवीस सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है.

पुणे में एक बस के अंदर से कंडोम मिलने का दावा.
हाइलाइट्स
- पुणे में 26 साल की लड़की के साथ एक बस में हुआ रेप, मचा सियासी हंगामा.
- पता चला कि खुद को बस का कंडक्टर बताकर आरोपी उसे साथ ले गया था.
- घटना के बाद डिपो की एक पुरानी बस में कंडोम और शराब की बोतलें मिलीं.
पुणे में दिल्ली की निर्भया कांड जैसा ही कुछ हुआ है. पुणे के स्वारगेट एसटी स्टेशन पर बस में 26 साल की एक लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. यह चौंकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि जिस जगह पर यह बस स्टेशन है, वह पुणे का सबसे बिजी और भीड़भाड़ वाला इलाका है. अभी इस पर हंगामा मचा ही था कि एक नई घटना सामने आ गई. स्वारगेट बस स्टेशन पर एक बस से कंडोम के पैकेट, शराब की बोतलें, साड़ियां और चादरें पड़ी मिलीं. इसका खुलासा शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता वसंत मोरे ने किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुणे में 4 पुरानी बसों में लोगों के ठहरने तक का इंतजाम किया गया था.
इस खुलासे के बाद से हड़कंप मच गया. सवाल उठने लगे कि क्या यह सबकुछ स्वारगेट बस स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षागार्डों की सहमति से हो रहा था? लड़की से रेप की घटना उस वक्त हुई जब वहां 20 सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे. इस घटना के बाद फडणवीस सरकार ने सभी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उधर इस पर सियासत भी चरम पर है. शिवसेना ठाकरे गुट के नेताओं ने जमकर विरोध किया और सिक्योरिटी गार्ड के कार्यालय में तोड़फोड़ की.
वसंत मोरे ने उठाए सवाल
न्यूज18 मराठी के मुताबिक- वसंत मोरे ने कहा, चारों ओर चादरें, साड़ियां और कंडोम के पैकेट पड़े हैं. यहां हर दिन 100 कंडोम पड़े रहते हैं. यह सब सुरक्षाकर्मियों के सामने हो रहा है. गोदाम प्रबंधक और सुरक्षा गार्ड को निलंबित कर दिया गया है. यहां चार कारें खड़ी हैं. कबाड़ में भेजी जाने वाली कारों को यहां रखा जाता है आखिर क्यों?
चौंकाने वाला खुलासा
इस बीच रेप के आरोपी के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. शिवशाही के बस चालक का बयान स्वारगेट डिपो मैनेजमेंट ने दर्ज किया है. पता चला कि घटना के समय आरोपी ने लड़की से कहा कि, “मैं पिछले 15 सालों से यहां काम कर रहा हूं, मैं इस बस का कंडक्टर हूं, मेरे साथ आओ” और पीड़िता को बस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
Mumbai,Maharashtra
February 27, 2025, 00:01 IST
