दर्शन कराने के नाम पर कर रहा था घिनौना काम, वीडियो वायरल; पुलिस को लगी भनक तो

Last Updated:
Khandwa News: खंडवा की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में वीआईपी दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी जारी है. 1 हजार रुपए लेकर शीघ्र दर्शन का झांसा देने वाले दलाल का वीडियो सामने आया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। पु…और पढ़ें

प्रशासन ने वीवीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर नया नियम लागू किया है
हाइलाइट्स
- ओंकारेश्वर में वीआईपी दर्शन के नाम पर ठगी जारी.
- प्रशासन की सख्ती के बावजूद दलाल सक्रिय.
- वीडियो में कैद दलाल गिरफ्तार.
खंडवा. खंडवा की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में वीवीआईपी दर्शन कराने वाले दलालों का खेल जारी है. आधे घंटे में सीधे दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से एक व्यक्ति के लिए 1 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं. बाहरी श्रद्धालुओं से हो रही इस लूट पर प्रशासन की सख्ती के बावजूद दलाल बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासन ने वीआईपी दर्शन की सुविधा बंद कर स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था लागू की है, लेकिन इसके बावजूद दलाल सक्रिय हो गए हैं.
ओंकारेश्वर में एक युवक द्वारा श्रद्धालुओं से वीआईपी दर्शन के नाम पर पैसे लेने का मामला सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक कुछ बाहरी श्रद्धालुओं से वीआईपी दर्शन के बदले 1 हजार रुपए मांगता नजर आ रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
श्रद्धालुओं को झांसा देकर कर रहे ठगी
स्थानीय लोगों के अनुसार, ओंकारेश्वर में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए दलाल सक्रिय रहते हैं. ये दलाल तीर्थनगरी में घूमते हुए बाहरी श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन का झांसा देते हैं और पैसे ऐंठ लेते हैं. वे उन्हें मंदिर तक पहुंचाने के लिए शॉर्टकट रास्ता बताते हैं, लेकिन बाद में मंदिर में लाइन में ही खड़ा कर देते हैं. ठगी के शिकार श्रद्धालु जब शिकायत करने की कोशिश करते हैं, तो मंदिर प्रशासन भी उनकी कोई सुनवाई नहीं करता, क्योंकि मंदिर में वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है.
वीडियो में कैद हुई सौदेबाजी
मंगलवार को एक दलाल द्वारा श्रद्धालुओं से वीआईपी दर्शन कराने के लिए पैसे मांगने का वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक कुछ बाहरी श्रद्धालुओं से 1 हजार रुपए में सौदा करते नजर आ रहा है. यह पूरा घटनाक्रम एक संकरी गली में हुआ, जहां रहने वाले एक व्यक्ति ने इस दलाल का वीडियो बना लिया. जब रहवासी ने वीडियो को एसडीएम को भेजने की बात कही, तो दलाल और श्रद्धालु वहां से चले गए.
दलाल की हुई पहचान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मांधाता थाना प्रभारी अनोक सिंधिया ने बताया कि यह वीडियो 23 फरवरी, रविवार का है. एक रहवासी द्वारा बनाए गए वीडियो में दलाल की पहचान राकेश पिता प्रतापसिंह सोलंकी (45) निवासी ग्राम रिछफल, ओंकारेश्वर के रूप में हुई. वह तीर्थ यात्रियों को ओंकारेश्वर मुख्य मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने का झांसा देकर इंगली वाली गली से ला रहा था.
प्रशासन की सख्ती के बाद भी जारी खेल
एसडीएम शिवम प्रजापति ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद दलाल राकेश के खिलाफ धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
Khandwa,Madhya Pradesh
February 26, 2025, 22:29 IST
