Success Story: B.Ed पास महिला ने नहीं की नौकरी…शुरू किया खुद का बिजनेस

Last Updated:
Success Story: कमाई के लिए नौकरी करना ही एक ऑप्शन नहीं है. आप खुद का बिजनेस कर भी मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. सुल्तानपुर की एक महिला कुछ ऐसा ही कर रही हैं.

सुमन पांडेय
हाइलाइट्स
- सुमन पांडेय ने अचार बनाने का बिजनेस शुरू किया.
- सुमन के अचार सुल्तानपुर और आसपास के जिलों में बिकते हैं.
- सुमन ने महिलाओं को रोजगार भी मुहैया कराया है.
Success Story: आजकल बहुत से लोग नौकरी करने की जगह खुद का बिजनेस कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया सुल्तानपुर की रहने वाली सुमन पांडेय ने. उन्होंने पहले छोटे स्तर पर अचार बनाने की बिजनेस शुरू किया. फिर इस बिजनेस को बड़े स्तर पर पहुंचाया. अब वो मोटी कमाई कर रही हैं.
कड़ी मेहनत,दृढ़ संकल्प और सरकार के सहयोग से व्यवसाय का बेहतरीन प्लेटफार्म तैयार कर लिया है. दरअसल सुमन ने अचार बनाने का काम शुरू किया है और इस अचार बनाने के काम में में कमाई के साथ-साथ काफी नाम भी कमा रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस काम के जरिए सुमन ने महिलाओं को रोजगार भी मुहैया कराया है.
इतने प्रकार के बनाती हैं अचार
जिला स्तर पर सम्मानित हो चुकी सुमन पांडेय कई प्रकार के अचार बनाती हैं जिसमें आंवले का अचार, आम का अचार, लहसुन का अचार, कटहल का अचार, नींबू का अचार तथा करोंदे का अचार समेत 20 प्रकार के अचार बनाती हैं. अपने इन्हीं व्यावसायिक कौशल के कारण सुमन पांडेय कई प्रकार के अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं.
होती है इतनी कमाई
सुमन पांडेय ने बताया कि उनके इस अचार के व्यापार से उनको प्रतिमाह हजारों रुपए की कमाई हो रही है. वह शादी विवाह और लगन के सीजन में ऑर्डर पर भी भारी मात्रा में अचार तैयार करने का काम करती हैं. उनके अचार सुल्तानपुर जिले के अलावा आसपास के जिले अमेठी,अयोध्या, रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर और प्रतापगढ़ तक बिकता है.
इसे भी पढ़ें – Success Story: 16000 में शुरू किया अनोखा बिजनेस…मुर्गी से बनाते हैं 386 प्रोडक्ट, कमाई करोड़ों में
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सुमन
सुमन पांडे काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट के साथ-साथ बी.एड की डिग्री प्राप्त की है. वह महिलाओं को संदेश देते हुए कहती हैं कि अब महिलाएं घर की रसोई से बाहर निकलें और खुद की आय का स्रोत बनाएं और आत्मनिर्भर बनें. सुमन अचार बनाने के अलावा पापड़, लड्डू,कैंडी आदि उत्पाद भी बनती है और उसे बाजार में अच्छे दामों में बेचती हैं.
Sultanpur,Uttar Pradesh
February 26, 2025, 10:33 IST
