नशे से दूर रहने का संदेश, सबिता और शुभम ने साइकिल से तय किया 2700 KM का सफर

Last Updated:
Bageshwar News: बागेश्वर से दोनों साइकिलिस्ट कपकोट शामा होते हुए अब मुनस्यारी को निकल गए हैं. वहां से पिथौरागढ़ से नेपाल के नेपालगंज, बौद्वगया होते हुए बिहार को निकलेंगे. नॉर्थ-ईस्ट में मिजोरम के परवा में बीएसए…और पढ़ें

सबिता महतो और शुभम पार्की.
बागेश्वर. भारत के अलग-अलग राज्यों से निकलकर दो युवा अन्य युवाओं को साइकिलिंग कर नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सुलभ इंटरनेशनल की ब्रांड एंबेसडर सबिता महतो और पर्वतारोही शुभम चन्द्र पार्की की. दोनों युवाओं को पर्यावरण बचाने, नशे से दूर रहने, विश्व में शांति और दोस्ती को बढ़ावा देने का संदेश दे रहे हैं. खास बात यह है कि सबिता और शुभम साइकिलिंग कर इस काम को कर रहे हैं. वे अब तक साइकिल से भारत के कई राज्यों को नाप चुके हैं. सबिता महतो बिहार की रहने वाली हैं और उनके साथी शुभम चन्द्र पार्की उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं. आइस क्लब के संस्थापक वासुदेव पांडे के सहयोग से यह साइकिल यात्रा चल रही है. दोनों साइकिलिस्ट अभी तक 2700 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. उनका लक्ष्य साइकिल से 8000 किलोमीटर का सफर तय करना है.
यात्रा के दौरान बागेश्वर पहुंचीं सबिता महतो ने लोकल 18 को बताया कि गुजरात के लखपत भुज के पास बीएसएफ की पहली पोस्ट से दोनों ने 19 जनवरी को अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी. वे दोनों अब तक राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल में यात्रा कर चुके हैं. इन राज्यों की यात्रा के बाद अब उन्होंने उत्तराखंड में प्रवेश कर लिया है. बागेश्वर पहुंचने पर पर्वतारोही भुवन चौबे, आलोक साह, योगेश परिहार, पंकज पांडे और ताइक्वाडों की राष्ट्रीय खिलाड़ी बिशाखा साह ने उनका स्वागत किया. बागेश्वर में दोनों युवाओं ने पंडित बीडी पांडे परिसर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और युवाओं को साइकिलिंग का महत्व बताया.
मिजोरम के परवा में समाप्त होगी यात्रा
बागेश्वर से दोनों साइकिलिस्ट कपकोट शामा होते हुए अब मुनस्यारी को निकल गए हैं. वहां से पिथौरागढ़ से नेपाल के नेपालगंज, बौद्वगया होते हुए बिहार को निकलेंगे. नॉर्थ-ईस्ट में मिजोरम के परवा में बीएसएफ की अंतिम पोस्ट पर उनकी यह यात्रा समाप्त होगी. साइकिलिस्ट सबिता महतो ने कहा कि दोनों की इस साइकिल यात्रा को बीएसएफ, एसएसबी के साथ ही उत्तराखंड पुलिस सहयोग कर रही है. इसके साथ ही उत्तरकाशी के अवधेश भट्ट द्वारा भी उत्तराखंड में विशेष सहयोग दिया जा रहा है. यात्रा के दौरान वे स्कूलों में जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने, शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही साइकिलिंग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
Bageshwar,Uttarakhand
February 26, 2025, 00:05 IST
