जैसा सोचा था वैसा नहीं आया पेपर…एक-दो सवालों ने छकाया, जानें क्या बोले बच्चे

Agency:News18 Bihar
Last Updated:
CBSE Board 10th Exam 2025 : CBSE 10वीं की सोशल साइंस परीक्षा में बेगूसराय के छात्रों ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. कुछ सवाल कठिन थे, लेकिन अधिकांश सवाल आसान थे. अभिभावक और छात्र खुश नजर आए.

सीबीएसई 10 वी का परीक्षा देते छात्र
हाइलाइट्स
- सीबीएसई 10वीं सोशल साइंस का पेपर छात्रों को आसान लगा.
- फ्लो चार्ट सवाल ने छात्रों को उलझाया.
- अधिकांश छात्रों ने 2 घंटे में ही पेपर हल कर लिया.
बेगूसराय: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वी की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. एग्जामिनेशन के तीसरे सब्जेक्ट यानी सोशल साइंस का आज मंगलवार को पेपर था. एग्जाम देने के बाद छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों में भी गजब का जोश देखा गया. परीक्षा केंद्र पर जब छात्र परीक्षा देकर बाहर निकले तो छात्रों के चेहरे पर ग़ज़ब का मुस्कान झलक रहा था.
लोकल 18 ने बिहार के बेगूसराय जिले के परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से बातचीत की. परीक्षा में आए सवालों को लेकर सभी ने कहा एक घंटा पहले ही बना कर बैठ गए. लेकिन एक सवालों ने माथा चकराया फिर भी सवालों के जवाब एक घंटा पहले ही दे दिया. देखिए लोकल 18 की ग्राउंड रिपोर्ट…
जैसा सोच कर आए थे वैसा सवाल नहीं आया
सीबीएसई मैट्रिक की परीक्षा देकर निकले बेगूसराय के छात्रों ने लोकल 18 से बताया जैसा सोच कर आए थे जैसा तैयारी थी उस तरह के सवाल आए ही नहीं. परीक्षा देकर निकली संभावित कश्यप ने बताया जैसा जवाब लिख कर आए हैं 70% तो आ ही जाएंगे. एक सवाल फ्लो चार्ट वाला था, जिसको लेकर माता चकराया परेशानी हुई, नहीं तो सभी सवालों के छक्के छुड़ा दिए. एमसीसक्यूं का 3 नंबर प्रश्न सबसे आसान था. रूबी कुमारी ने बताया क्वेश्चन ना ज्यादा भारी था न ज्यादा आसान था. सीबीएसई के दसवीं के बोर्ड में सोशल साइंस सबसे हार्ड सब्जेक्ट कहा जाता है. इस बार सवाल भी थोड़ा हार्ड था.
एक घंटे पहले ही हल हो गए थे क्वेश्चन
कई छात्रों ने बताया लॉन्ग प्रश्नों में एक सवाल था जिसमें थोड़ा टाइम लगा. यानी कि इस एग्जाम को लेकर देखा जाए तो एक फ्लो चार्ट का सवाल था जिसमें सभी परीक्षार्थी उलझे . किसी भी छात्रों को यह भरोसा नहीं है कि जवाब सही लिखे गए हैं. लेकिन बाकी सभी सवाल इतने आसान थे कि छात्रों ने 1 घंटे पहले ही बनाकर कॉपी जमा करने का इंतजार तक करने लगे थे. छात्र अभिनव कुमार ने बताया 12:30 बजे तक सभी प्रश्नों के उत्तर देकर बैठ गए थे. बच्चों के अभिभावकों ने भी बताया परीक्षा देकर सभी बच्चे काफी खुश हैं. 3 घंटे का एग्जाम था बच्चे 2 में ही उत्तर देकर बैठ गए थे. कुल मिलाकर all is Well जैसा रहा.
Begusarai,Bihar
February 25, 2025, 20:54 IST
