चीन से आया 5 फुट लंबा, 30 किलो का ‘बकरा ’, देखते ही लोगों की भीड़ उमड़ी

Agency:Local18
Last Updated:
Chinese Goat: कोल्हापुर में धनंजय महाडिक की भीमा कृषि प्रदर्शनी में राकेश कोलेकर का 30 किलो वजनी, 5 फुट लंबा चीनी बकरा ‘सुलतान’ आकर्षण का केंद्र बना. सफेद रेशमी बालों ने भीड़ को हैरान कर दिया.

30 किलो का चीनी बकरा ‘सुलतान’ बना आकर्षण का केंद्र
हाइलाइट्स
- चीनी बकरा ‘सुलतान’ कोल्हापुर प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना.
- सुलतान का वजन 30 किलो और लंबाई 5 फुट है.
- सफेद रेशमी बालों वाले सुलतान ने भीड़ को हैरान कर दिया.
कोल्हापुर: राज्यसभा सांसद धनंजय महाडिक की ओर से कोल्हापुर शहर के मेरी वेदर ग्राउंड पर भीमा कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस भव्य कृषि प्रदर्शनी में विभिन्न खेती उपयोगी वस्तुएं, औजार और जानवर शामिल किए गए हैं. खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में एक चीनी बकरा लोगों का ध्यान खींच रहा है. चायना झिंग प्रजाति के इस बकरे को देखने के लिए बड़ी भीड़ उमड़ रही है.
राकेश कोलेकर के मालिकाना हक वाला ‘सुलतान’ नाम का यह चीनी बकरा है. सुलतान बकरे का वजन 30 किलो है. इसकी शारीरिक बनावट भी अनोखी है. इसके शरीर पर सफेद रंग के बाल हैं और इसका आकार और सुंदर रूप सभी का ध्यान खींच रहा है. राकेश कोलेकर ने इस बकरे को चीन से खरीदा था. उन्होंने इसे सिर्फ शौक के लिए खरीदा था. इस बारे में कोलेकर ने लोकल18 से बात करते हुए जानकारी दी.
सुलतान कैसा है..?
चायना झिंग प्रजाति आकार और सुंदरता में अन्य बकरों से अलग है. यह बकरा तीन साल का है और इसका वजन 30 किलो है. इसके शरीर पर पूरी तरह सफेद रंग के बाल हैं. इसकी लंबाई पांच फुट, ऊंचाई 1 फुट 8 इंच और इसकी सींग 1 फुट 4 इंच की हैं. अन्य बकरों से यह चीनी बकरा बहुत अलग है. इसके सुंदर रूप के कारण यह प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बन गया है.
यहां मछलियों को माना जाता है देवता, चावल खिलाने से दूर होती हैं बीमारियां!
अन्य जानवरों का आकर्षण
भीमा फार्म के सफेद घोड़े, पुंगनूर प्रजाति की चार साल की ढाई फुट की तीन गायें, नांदेड के अजय विश्वनाथ जाधव के राम और रावण नाम के साढ़े पांच साल के लाल कंधारी बैल खास आकर्षण बन रहे हैं. इसके अलावा छह साल का चेतक घोड़ा, बेलगांव के सुजित शिवकुमार देशपांडे फार्म की भैंस और घोड़े, पंढरपुरी प्रजाति का बैल, हासेगांव वाडी लातूर की पांच साल की देवणी गाय, आप्पाचीवाडी के विजय जाधव और सागर चौगुले का पांच साल का शंभू बैल भी आकर्षण का केंद्र हैं. साथ ही कोगील बुद्रुक का साढ़े तीन साल का छह फुट ऊंचा सोन्या नाम का बैल भी आकर्षण है. लातूर का तीन साल का छह फुट ऊंचा देवणी प्रजाति का बैल भी प्रदर्शनी में ध्यान खींच रहा है.शीर्षक: 30 किलो वजन, 1 फुट की सींग, कोल्हापुर में आया साढ़े चार लाख का सुलतान बकरा!
February 25, 2025, 17:04 IST
