सिंगल चार्ज में 36 घंटे चलने वाले ईयरबड्स Acefast AceFit Air हुए लॉन्च, जानें कीमत

Acefast AceFit Air earbuds price
Acefast AceFit Air ईयरबड्स की कीमत 79.99 डॉलर (लगभग रुपये) है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा, Amazon से खरीदा जा सकता है।
Acefast AceFit Air earbuds specifications
Acefast AceFit Air ओपन-ईयर ईयरबड्स में कंपनी ने सुविधाजनक डिजाइन दिया है। इनमें 20mm ऑडियो ड्राइवर है। ये 0.7mm Ni-Ti मैमोरी वायर से लैस हैं। इनमें खास सिलिकॉन कोटिंग दी गई है। प्रत्येक ईयरबड का वजन 7.5 ग्राम है। कंपनी का दावा है कि ये रनिंग, साइकलिंग, और जिम आदि के लिए बेहद उपयोगी वियरेबल डिवाइस हैं। चार्जिंग केस भी काफी स्लिम है जो मात्र 1.04 इंच मोटाई के साथ आता है।
AceFast के इन ईयरबड्स में 3-मेग्नेट सुपर लीनियर स्पीकर दिए गए हैं जो यूजर को रिच बेस और क्लियर हाई एक्सपीरियंस दे सकते हैं। इसमें ACEFAST ऐप का सपोर्ट भी है और यूजर चाहे तो इक्वेलाइजर की मदद से अपने म्यूजिक को कस्टमाइज भी कर सकता है।
इनमें कई और खास फीचर्स कंपनी ने दिए हैं। ईयरबड्स एक ही समय में दो डिवाइसेज के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। इनमें वाटर रसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग भी दी गई है। इसमें 4 माइक्रोफोन दिए गए हैं जिससे कि शोर की स्थिति में भी कॉल्स की क्लियरिटी बनी रहती है। बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Acefast AceFit Air सिंगल चार्ज में 36 घंटे तक चल सकते हैं। इनमें क्विक चार्ज फीचर भी है जो 10 मिनट के चार्ज में 2 घंटे तक का बैकअप दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
