राजस्थान विधानसभा में बवाल, भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, सबका प्लान तैयार

Last Updated:
Rajasthan Vidhansabha Session LIVE: विधानसभा की कार्यवाही से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. विधानसभा में सुबह 10 बजे बैठक होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक होगी. सत्र के द…और पढ़ें

राजस्थान विधानसभा
Rajasthan Vidhansabha LIVE: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. हालांकि बजट पेश होने के बाद से विधानसभा में लगातार बवाल जारी है. आलम यह है कि विधानसभा के मामले को लेकर सड़क पर भी हंगामा चल रहा है. कांग्रेस एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा लगातार कांग्रेस पर विधानसभा की कार्यवाही ना चलने देने का आरोप लगा रही है. यहां पढ़ें लाइव अपडेट…
- सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. मुख्यमंत्री से जुड़े विभाग, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से जुड़े विभाग, संसदीय कार्य विभाग, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग, वन विभाग से संबंधित होंगे सवाल जवाब. इसके अलावा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा. मुख्य सचेतक BAC का प्रतिवेदन रखेंगे. सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज से संबंधित है प्रतिवेदन.
- विधानसभा की कार्यवाही से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. विधानसभा में सुबह 10 बजे बैठक होगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक होगी. सत्र के दौरान हर मंगलवार को बैठक होती है. सदन की रणनीति पर बैठक में मंथन होगा.
First Published :
February 25, 2025, 09:08 IST
