सुबह-सुबह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.1 की थी तीव्रता, मच गई अफरा-तफरी

Last Updated:
मंगलवार सुबह बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए.

बंगाल की खाड़ी में भूकंप का केंद्र था.
देश के अलग-अलग इलाकों में इन दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. मंगलवार सुबह 6:10 बजे बंगाल की खाड़ी में भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 थी. कोलकाता के कुछ इलाकों और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में हल्के महसूस किए गए.
दो दिन पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह आठ बजकर 42 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.7 थी. इसका केंद्र मंडी क्षेत्र में 31.48 डिग्री अक्षांश और 76.95 डिग्री देशांतर पर था.
इसने बताया कि सुंदरनगर क्षेत्र में किआर्गी के पास भूकंप सात किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. मंडी जिला भूकंपीय क्षेत्र 5 में आता है, जो कि उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है.
February 25, 2025, 07:57 IST
