लाखों का बिजली बिल है बकाया, यूपी वाले इस स्कीम का उठाएं लाभ, ये है लास्ट डेट

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Azamgarh ots scheme in hindi: उपभोक्ताओं को बिजली बिल के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग…

ओटीएस योजना
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक स्कीम शुरू की थी जिसके तहत उपभोक्ता अपने बिजली के बिल का निस्तारण आसानी से कर सकें. बिजली बिल के ऐसे बकायेदार जिनका लाखों का बिजली का बिल बाकी है उन्हें किस्तों में चुकाने की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं को बिल चुकाने के लिए एक मुफ्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई थी. इसकी शुरुआत 15 दिसंबर से की गई थी.
अब इस योजना को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ाया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें और अपने बिजली बिल का निस्तारण कर सकें. योजना के तहत पंजीकरण करने वाले घरेलू, वाणिज्य, निजी संस्थान और औद्योगिक श्रेणी को भी शामिल किया गया है. इस योजना के तहत उपभोक्ता 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करते हुए छूट का लाभ ले सकते हैं.
किस्तों में भी चुका सकेंगे बिजली बिल
उपभोक्ताओं को बिजली बिल के निस्तारण के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकें. इस योजना के तहत बाकायदारों को किस्तों पर भी बिल के निस्तारण की व्यवस्था की गई है जिसमें उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कराकर कुल बकाया बिल को किस्तों में भी चुका सकेंगे.
बिजली विभाग आजमगढ़ के अधीक्षण अभियंता श्री घनश्याम से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट देने और बिजली बिल निस्तारण के लिए यह योजना चलाई जा रही है. ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाकर अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं. इसमें बिजली के बिल को किस्तों में चुकाने की भी व्यवस्था उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई है. इसका उपयोग करते हुए उपभोक्ता आसानी से बिजली बिल जमा कर सकेंगे.
Azamgarh,Uttar Pradesh
February 24, 2025, 21:02 IST
