ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू, लंदन की कंपनी एमपी में करेगी 500 करोड़ का निवेश

Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Global Investor Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS)-2025 का उद्घाटन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में किया. इस दौरान अलग-अलग औद्…और पढ़ें

(फोटो- x@DrMohanYadav51)
Global Investor Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार (24 फरवरी) से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हुई. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजा भोज की पवित्र नगरी में सभी का स्वागत करना उनके लिए गर्व की बात है, जहां इंडस्ट्री और अलग-अलग क्षेत्रों से आए कई साथी मौजूद हैं.
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने आए लंदन बेस्ड यूएसबीसी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि वह मध्य प्रदेश में 500 करोड़ का निवेश करने जा रहे हैं. कंपनी विंड एनर्जी और सोलर एनर्जी में निवेश करेगी. कंपनी रीवा में प्लांट लगाएगी.
इंडस्ट्री का हब बनेगा मध्य प्रदेश: माया नारोलिया
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने न्यूज18 से खास बातचीत में कहा प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हुआ है. प्रधानमंत्री जी ने जो टास्क बताए हैं, उन्हें मोहन यादव की सरकार जरूर पूरा करेगी. पीएम ने नदी जोड़ो प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश को चुना है. आने वाले समय में मध्य प्रदेश इंडस्ट्री का हब बनेगा. प्रदेश में बड़ा लैंड बैंक है इसके साथ ही सरकार की नई नीतियों का फायदा भी निवेशकों को मिलेगा.
50 देशों के प्रतिनिधि आएंगे
बता दें कि समिट में भाग लेने के लिए 25,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हासिल हुए हैं. इनमें 50 से ज्यादा देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं. इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं.
भोपाल की ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर निवेशक उत्साहित : सिंधिया
इससे पहले केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर निवेशक उत्साहित हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से राज्य में विकास का नया सूरज उदय होने वाला है. राज्य में निवेश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वातावरण तैयार किया गया है.
New Delhi,Delhi
February 24, 2025, 19:37 IST
