Trending

AAP ने चला बड़ा दांव, लेकिन सीएम रेखा गुप्‍ता ने पलभर में पलट द‍िया खेल!

Last Updated:

Delhi CM News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को गलत साबित किया. आतिशी ने सीएम ऑफिस से भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया था.

AAP ने चला बड़ा दांव, लेकिन सीएम रेखा गुप्‍ता ने पलभर में पलट द‍िया खेल!

आत‍िशी ने ये तस्‍वीरों जारी कर फोटो हटाने का आरोप लगाया.

हाइलाइट्स

  • आत‍िशी ने आरोप लगाया था सीएम ऑफ‍िस से शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब की की तस्‍वीर हटाई गई.
  • आत‍िशी के आरोपों पर बीजेपी ने तस्‍वीरों के साथ दिया जवाब, बताया क‍ि दोनों की तस्‍वीरें अभी भी मौजूद.
  • बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर तस्‍वीरों का जिक्र कर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

द‍िल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने आम आदमी पार्टी के पहले ही दांव को पलभर में फेल कर द‍िया. व‍िधानसभा सत्र शुरू होते ही पूर्व मुख्‍यमंत्री आत‍िशी ने आरोप लगाया क‍ि सीएम दफ्तर से शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्‍वीर हटा दी गई है. उनकी जगह पीएम मोदी की तस्‍वीर लगा दी है. इसकी तस्‍वीर भी उन्‍होंने सोशल मीडिया में शेयर की. लेकिन अगले ही पल बीजेपी ने एक तस्‍वीर शेयर कर आत‍िशी के दावे को गलत बता द‍िया. कहा-सीएम या मंत्री क‍िसी के कमरे से शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्‍वीर नहीं हटाई गई है.

हुआ कुछ यूं क‍ि सुबह पूर्व मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आत‍िशी ने एक्‍स पर दो तस्‍वीर पोस्‍ट की. दावा क‍िया क‍ि आम आदमी पार्टी का जब सीएम था, तब पीछे शही भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्‍वीर लगी हुई थी. लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही दोनों तस्‍वीरें हटा दी गई हैं और उनकी जगह पीएम मोदी की तस्‍वीर लगा दी गई है. उन्‍होंने कहा, बीजेपी ने विधानसभा में CM कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाकर नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है. बीजेपी को लगता है कि नरेंद्र मोदी, बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह जी से बड़े हैं. बीजेपी का अहंकार, सिख और दलित विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने आ गया है.

delhi CM Office news

बीजेपी ने विधानसभा में मंत्री प्रवेश वर्मा के दफ्तर की तस्‍वीर शेयर की, जिसमें बाबा साहेब की तस्‍वीर लगी हुई है.

AAP ने बनाया बड़ा मुद्दा
आम आदमी पार्टी ने इसे दल‍ितों के अपमान का मुद्दा बनाना शुरू कर द‍िया. लेकिन अगले ही पल बीजेपी ने सच‍िवालय में सीएम ऑफ‍िस की तस्‍वीर सोशल मीडिया में शेयर की. लिखा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली कैबिनेट के सभी मंत्रियों के कक्षों की दीवारों पर महात्मा गांधी, भगत सिंह, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हैं. आम आदमी पार्टी को झूठ फैलाना बंद करना चाह‍िए.

आख‍िर सच क्‍या?
-आत‍िशी ने जो तस्‍वीर शेयर की, वो व‍िधानसभा में मुख्‍यमंंत्री कार्यालय की थी. उन्‍होंने दावा क‍िया क‍ि बीजेपी ने सीएम दफ्तर से सरदार भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्‍वीर हटा दी है.

-आम आदमी पार्टी के आरोप के बाद द‍िल्‍ली बीजेपी ने दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय की तस्वीर जारी की. इसमें शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर दोनों की तस्वीर मौजूद है.

CM Office

यह तस्‍वीर द‍िल्‍ली सच‍िवालय में मुख्‍यमंत्री के दफ्तर की है.

-इस तरह साफ है क‍ि दोनों तस्वीरें अलग-अलग जगह की हैं. अब जो तस्‍वीर बीजेपी ने शेयर की, उसमें साफ दिख रहा है क‍ि शहीद भगत सिंह की तस्‍वीर भी लगी हुई है, हालांक‍ि, वह सीएम की कुर्सी के पीछे वाली दीवार की जगह बगल की दीवार पर लगी हुई है.

-दूसरी सच‍िवालय में सीएम ऑफ‍िस की है. इसमें साफ साफ दिख रहा है क‍ि शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्‍वीर लगी हुई है. यानी दोनों दफ्तरों की तस्‍वीरें शेयर कर आम आदमी पार्टी के दावे को बीजेपी ने गलत ठहरने की कोश‍िश की.

homedelhi-ncr

AAP ने चला बड़ा दांव, लेकिन सीएम रेखा गुप्‍ता ने पलभर में पलट द‍िया खेल!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन