Trending

खुशखबरी! इन संकेतों से उछल पड़ेंगे नौकरी करने वाले, सैलरी इंक्रीमेंट का भरोसा

Last Updated:

Salary Increment : चालू वित्‍तवर्ष अगले महीने समाप्‍त हो जाएगा और नया शुरू होने के साथ ही नौकरीपेशा लोगों को अपनी सैलरी बढ़ने का भी इंतजार शुरू हो जाएगा. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार कंपनियों की कमाई जबर…और पढ़ें

खुशखबरी! इन संकेतों से उछल पड़ेंगे नौकरी करने वाले, सैलरी इंक्रीमेंट का भरोसा

कंपनियों की कमाई बढ़ने से सैलरी इंक्रीमेंट अच्‍छा रहने का अनुमान है.

हाइलाइट्स

  • कंपनियों की कमाई 8% तक बढ़ सकती है.
  • सैलरी में अच्‍छी बढ़ोतरी का अनुमान है.
  • ग्रामीण और शहरी मांग में सुधार की उम्मीद.

नई दिल्‍ली. मार्च का महीना आने ही वाला है और इसके साथ ही नौकरी करने वालों का इंतजार भी खत्‍म हो रहा. नया वित्‍तवर्ष आने के साथ ही नौकरीपेशा व्‍यक्ति को अपनी सैलरी बढ़ने का भी इंतजार शुरू हो जाता है. प्राइवेट कंपनियां अपनी कमाई के आधार पर ही सैलरी इंक्रीमेंट पर आगे बढ़ती हैं. इस बीच एक खबर आई है कि इस साल कंपनियों की कमाई 8 फीसदी तक बढ़ सकती है, जाहिर है कि इसका असर सैलरी इंक्रीमेंट पर भी दिखेगा और नौकरीपेशा को ज्‍यादा पैसे मिल सकते हैं.

घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने सोमवार को कहा कि ग्रामीण मांग में सुधार और सरकारी खर्च में तेजी के कारण भारतीय कंपनियों का राजस्व चालू वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में सात से आठ प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. इक्रा को उम्मीद है कि वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर अनिश्चितताओं और भारत से वस्तु निर्यात पर दबाव के कारण निजी पूंजीगत व्यय सीमित रहेगा. इसके बावजूद इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर जैसे कुछ उभरते क्षेत्रों और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) जैसे कुछ खंडों में निवेश में वृद्धि जारी रहेगी. निजी निवेश को भारत सरकार की विभिन्न उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन कार्यक्रमों से भी समर्थन मिलेगा.

ये भी पढ़ें – धांसू क्रिकेटर ही नहीं बड़े बिजनेसमैन भी हैं किंग कोहली, हर युवा पहनता है उनके ब्रांड के कपड़े, 13 कंपनियों में बड़ी हिस्‍सेदारी

लगातार बढ़ रहा मार्जिन
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि पिछली तिमाही में भारतीय कंपनियों के परिचालन लाभ मार्जिन (ओपीएम) में सुधार दिख रहा है और इसके 18.2-18.4 प्रतिशत पर बरकरार रहने की संभावना है. इक्रा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सह-समूह प्रमुख किंजल शाह ने कहा, ‘ग्रामीण मांग वर्ष 2025 की पहली छमाही में बेहतर रहने की उम्मीद है, जिसे खरीफ की अच्छी फसल और चालू रबी सत्र के लिए अनुकूल अनुमानों से मदद मिलेगी. शहरी मांग, जो पिछली कुछ तिमाहियों से सुस्त रही है, उसमें भी सुधार की उम्मीद है.

आईटी कंपनियों का बढ़ेगा मुनाफा
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र का राजस्व वित्तवर्ष 2024-25 में 5.1 प्रतिशत बढ़कर 282.6 अरब डॉलर होने का अनुमान है. आईटी संगठन नैसकॉम के ‘टेक्नोलॉजी लीडरशिप फोरम’ में इसके अध्यक्ष राजेश नांबियार ने सोमवार को कहा कि 2025-26 में उद्योग का राजस्व 300 अरब अमेरिकी डॉलर के पार पहुंचने की संभावना है, जो वित्त वर्ष 2024-25 के स्तर से करीब छह प्रतिशत अधिक है. नैसकॉम के अनुमानों के अनुसार, इस साल प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्यरत लोगों की संख्या 1.26 लाख बढ़कर 58 लाख हो गई.

किस सेक्‍टर को कितनी कमाई
पारंपरिक आईटी सेवा कंपनियों का वित्तवर्ष 2024-25 का राजस्व 4.3 प्रतिशत बढ़कर 137.1 अरब डॉलर हो जाएगा, जबकि ‘बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग’ का राजस्व 4.7 प्रतिशत बढ़कर 54.6 अरब डॉलर रहेगा. इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास कंपनियों की राजस्व वृद्धि सबसे अधिक 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने और इसके 55.6 अरब डॉलर रहने की संभावना है. कंपनियों का घरेलू राजस्व 7 प्रतिशत बढ़कर 58.2 अरब डॉलर हो जाएगा, जो निर्यात राजस्व में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि से अधिक है जिसके 224.4 अरब डॉलर रहने का अनुमान है.

homebusiness

खुशखबरी! इन संकेतों से उछल पड़ेंगे नौकरी करने वाले, सैलरी इंक्रीमेंट का भरोसा

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन