Trending

इस राज्‍य की तो किस्‍मत ही खुल गई! गौतम अडानी करेंगे 1.10 लाख करोड़ का निवेश

Last Updated:

Adani Investment : अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने मध्‍य प्रदेश में बड़े निवेश का दावा किया है. उन्‍होंने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण सहित कई प्रोजेक्‍ट में 1 लाख करोड़ से ज्‍यादा का निवेश किया जाएगा, जिससे करी…और पढ़ें

इस राज्‍य की तो किस्‍मत ही खुल गई! गौतम अडानी करेंगे 1.10 लाख करोड़ का निवेश

गौतम अडानी ने मध्‍य प्रदेश में बड़े निवेश का वादा किया है.

हाइलाइट्स

  • गौतम अडानी मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ का निवेश करेंगे.
  • इस निवेश से 2030 तक 1.2 लाख नौकरियां सृजित होंगी.
  • अडानी समूह ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी और हवाई अड्डा परियोजना पर चर्चा कर रहा है.

नई दिल्‍ली. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने मध्यप्रदेश के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के नए बहुक्षेत्रीय निवेश की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस निवेश से साल 2030 तक राज्य में 1.2 लाख से अधिक नौकरियां सृजित होंगी. अदाणी ने भोपाल में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश’ के उद्घाटन समारोह में कहा कि उनका समूह एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, एक हवाई अड्डा परियोजना और एक कोयला-गैसीकरण परियोजना के लिए राज्य सरकार के साथ चर्चा कर रहा है जिसमें 1 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा.

अडानी कहा कि राज्य में अडानी समूह की यात्रा अभी काफी लंबी चलेगी. उन्‍होंने कहा, ‘आज मुझे पंप स्टोरेज, सीमेंट, खनन, स्मार्ट-मीटर और तापीय ऊर्जा के क्षेत्रों में 1.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. यह बहुक्षेत्रीय निवेश 2030 तक मध्यप्रदेश में 1,20,000 से अधिक नौकरियां उत्पन्न करेगा.’ इन परियोजनाओं को मध्यप्रदेश के विकास की साझा यात्रा को एक बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि ये परियोजनाएं राज्य को औद्योगिक तथा आर्थिक तरक्की में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाएंगी.

ये भी पढ़ें – धांसू क्रिकेटर ही नहीं बड़े बिजनेसमैन भी हैं किंग कोहली, हर युवा पहनता है उनके ब्रांड के कपड़े, 13 कंपनियों में बड़ी हिस्‍सेदारी

50 हजार करोड़ का पहले ही निवेश
अडानी ने कहा, ‘ऐसे वक्त जब मध्यप्रदेश विकास की ऊंची छलांग लगाने जा रहा है, हमारा समूह राज्य के साथ खड़े होने पर गर्व महसूस करता है. हमने राज्य में पहले ही ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और कृषि-व्यवसाय में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है जिससे 25,000 से अधिक नौकरियां पैदा हुईं. हालांकि, यहां हमारी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है.’

मोदी सरकार की पहल ने खोला रास्‍ता
गौतम अडानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं. केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी पहलों ने देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भरता तथा नवाचार के युग में पहुंचा दिया है. उन्होंने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि आपने (मोदी) हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्र से बदल दिया है, जो कभी वैश्विक रुझानों का अनुसरण करता था, जबकि अब वह इन रुझानों को परिभाषित करता है.

पहले कभी इतना बड़ा नहीं था आत्‍मविश्‍वास
अडानी ने कहा कि इससे पहले कभी भी भारत का आत्मविश्वास इतना बड़ा हुआ नहीं था. हमारे देश को वैश्विक मंच पर कभी भी इतना सम्मान नहीं मिला. जब कोई देश खुद पर विश्वास करता है, तो दुनिया भी उस पर भरोसा जताती है. विश्वास का यह पुनरुत्थान प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयासों से प्रेरित है. अडानी ने कहा कि राज्य में कुशल प्रशासन के साथ ही कारोबारी सुगमता और बुनियादी ढांचे के विकास पर प्रदेश सरकार के लगातार ध्यान दिए जाने के कारण मध्यप्रदेश, निवेश के लिए सबसे अधिक तैयार राज्यों में से एक है.

homebusiness

इस राज्‍य की तो किस्‍मत ही खुल गई! गौतम अडानी करेंगे 1.10 लाख करोड़ का निवेश

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन