अमिताभ-जया की वो रोमांटिक फिल्म, जो कभी नहीं हुई रिलीज, 55 साल पुरानी तस्वीर

Agency:News18.com
Last Updated:
अमिताभ बच्चन की 1970s की फिल्म “एक था चंदर और एक थी सुधा” रिलीज से पहले ही डिब्बाबंद हो गई थी. इस फिल्म में जया बच्चन भी थीं.

साइकिल चलाते हुए बिग बी, तो दूसरी तस्वीर में जया बच्चन के साथ एक फिल्म का सीन (फोटो साभार-insta@amitabhbachchan)
हाइलाइट्स
- अमिताभ की फिल्म “एक था चंदर और एक थी सुधा” रिलीज नहीं हुई
- फिल्म में जया बच्चन भी लीड रोल में थीं
- 55 साल पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई
यूं तो अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा में कई दशक बिता दिए हैं. इन सालों में उन्होंने एक्शन, फैमिली, रोमांटिक और कॉमेडी हर तरह की जॉनर की फिल्में की हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं 1970s में बिग बी की एक फिल्म आने वाली थी, जो रिलीज होने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई. सोशल मीडिया पर 55 साल पुरानी तस्वीर अमिताभ बच्चन की देखने को मिली है. जिसमें वह साइकिल चलाते दिख रहे हैं. क्या आप बता सकते हैं ये कौन सी फिल्म की फोटो है? चलिए बताते हैं.
इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन बहुत यंग दिख रहे हैं और उनका लुक (सफेद कुर्ता-पायजामा) भी काफी डिफरेंट लग रहा है. ये तस्वीर उनकी फिल्म की शूटिंग की है. करीब 55 साल पुराना ये फोटो 1970 के दशक की है.
